बीरगांव में कांग्रेस ने भरा आखरी दिन नामांकन, भाजपा महापौर पर लगाया आरोप |

बीरगांव में कांग्रेस ने भरा आखरी दिन नामांकन, भाजपा महापौर पर लगाया आरोप

Congress filed nomination on the last day in Birgaon, accusing BJP mayor

Congress Nomination

रायपुर/नवप्रदेश। Congress Nomination : बीरगांव नगरीय निकाय के लिए शुक्रवार,3 दिसंबर को नामांकन का आखिरी दिन था। इस दौरान प्रदेश की सत्ताधारी दल कांग्रेस ने अपने 40 उम्मीदवारों का एक साथ नामांकन दाखिल करवाया।

ढोल-नगाड़ों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम बीरगांव की सड़कों पर दिखाई दिया। जन सैलाब ( Congress Nomination ) को देखते हुए कांग्रेस ने जीत का ताल भी ठोक दिया। रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनारायण शर्मा और पूर्व जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस ने बड़ी रैली निकाली। जिसमे कार्यकर्ताओं के साथ सभी प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ नजर आये। इस दौरान लोगों में चुनाव को लेकर खासा उत्साह भी देखने मिला।

कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने दवा करते हुए कहा इस बार के चुनाव में 40 में से 35 पार्षद जीत हासिल करेंगे और महापौर भी कांग्रेस का ही बनेगा। उन्होंने कहा राज्य सरकार ने तीन सालों में जो प्रदेश में विकास ( Congress Nomination ) की बयार ले है उसे लेकर मतदाताओं के बीच पार्षद प्रत्याशी के साथ कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता जायेंगे और निगम में महापौर बने ये प्रयास किया जायेगा।

पंकज की माने तो बीरगांव में BJP के महापौर से जनता त्रस्त थी। काम के नाम पर केवल गुमराह किया जाता रहा। अब मतदाताओं ने निकाय की सत्ता भी कांग्रेस को सपने का मूड बना लिया है। स्थानीय सत्ता मिलते ही कांग्रेस राज्य सरकार की योजनाओं को यहाँ भी क्रियान्वित करेगी जिससे बीरगांव भी रायपुर की तरह स्मार्ट सिटी की कगार पर पहुंचेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *