Congress Fact Finding Committee Report : चुनावी हार के कारणों की रिपोर्ट AICC में सबमिट, जिरह जारी है

Congress Fact Finding Committee Report : चुनावी हार के कारणों की रिपोर्ट AICC में सबमिट, जिरह जारी है

Congress Fact Finding Committee Report :

Congress Fact Finding Committee Report :

रिपोर्ट को लेकर 121 आईसीसी और पीसीसी के नेताओं के बीच चर्चा हो रही है

रायपुर/नवप्रदेश। Congress Fact Finding Committee Report : कांग्रेस की लोकसभा में हार के कारणों की पड़ताल के लिए बनी फैक्ट्स फाइंडिंग कमेटी की पूरी रिपोर्ट AICC में सबमिट कर दी गई है। इसके बाद अब प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं समेत प्रदेश प्रभारी से चर्चा जारी है।

सूत्रों के मुताबिक फैक्ट्स एंड फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट को लेकर आईसीसी और पीसीसी के नेताओं के सामने प्रेजेंटेशन चल रहा है। रिपोर्ट को लेकर 121 नेताओं से हो रही है चर्चा। धर्मेंद्र साहू और मरकाम ने बताए हार के कारण।

दोनो नेताओ के बाद अब भूपेश बघेल से चर्चा की जा रही है। विरप्पा मोइली, सचिन पायलट, दीपक बैज, ताम्रध्वज साहू, धनेन्द्र साहू, मोहन मरकाम, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव भी मौजूद हैं।

हार के प्रमुख कारण

0 संसाधन की कमी
0 ध्रुवीकरण
0 मोदी ब्रांड
0 सवर्णों की नाराजगी
0 आत्ममुग्धता
0 वोटर्स से सीधे संवाद का अभाव
0 क्षेत्र की समस्याओं की अनदेखी
0 एकजुटता की कमी

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *