Congress Election Committee : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश प्रभारी पायलट ने ली बैठक
रायपुर/नवप्रदेश। Congress Election Committee : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश प्रभारी पायलट ने ली बैठक। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक चल रही है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट सभी दिग्गजों से चर्चा कर रहे हैं।
पायलट ने कहा कि आज जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाना चाहती है, वह सारे मुद्दे प्रासंगिक हैं। इनमें किसानों, दलितों, आदिवासियों, नौजवानों, मध्यम वर्ग, महिलाओं, बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दे हैं। बीजेपी हर बार इन मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम करती है।
मीटिंग में पीसीसी अध्य़क्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत समेत चुनाव समिति के सदस्य उपस्थित हैं। इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियां और शुरुआती कार्ययोजना तय होने वाली है।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट दो दिनों के छत्तीसगढ़ दौरे पर है। 11 जनवरी को उनके स्वागत के लिए जोर-शोर से तैयारियां की गई थी। हर जगह बैनर और पोस्टर लगवाए गए थे। वे गुरुवार को दोपहर 2 बजे छत्तीसगढ़ पहुंचे थे, जिसके बाद एयरपोर्ट से सीधा राजीव भवन के लिए निकल गए थे।
राजीव भवन में उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ मीटिंग की थी। वहीं आज वे चुनाव समिति की बैठक कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर यह चर्चा चल रही है। इस मीटिंग के खत्म होने के बाद सचिन पायलट वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
सचिन पायलट ने कहा-
0 कांग्रेस नेताओं के बीच मनभेद नहीं है
0 संगठन में बदलाव एक प्रक्रिया है
0 BJP को हमने हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक में हराया
0 नौजवान ठगा हुआ महसूस कर रहा है
0 मुद्दों से भटकाने भावनाओं पर चुनाव लड़ रही BJP
0 नोटबंदी और GST से जेबों पर डाका डाला
0 BJP को मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए
0 लोकसभा में बेहतर प्रदर्शन करेंगे