Congress District Presidents Selection : दशहरा बाद आएंगे पर्यवेक्षक, बदल सकता है कई जिलों का नेतृत्व

Congress District Presidents Selection : दशहरा बाद आएंगे पर्यवेक्षक, बदल सकता है कई जिलों का नेतृत्व

Congress District Presidents Selection

Congress District Presidents Selection

Congress District Presidents Selection : कांग्रेस के जिला अध्यक्षों का चयन करने के लिए दशहरा बाद पर्यवेक्षकों के आने की उम्मीद जताई जा रही है (Congress District Presidents Selection)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) ने 17 पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है और उन्हें जिले भी आवंटित कर दिए गए हैं। पदाधिकारियों का कहना है कि दो अक्टूबर को दशहरा है, इसके बाद चार या पांच अक्टूबर को पर्यवेक्षक आ सकते हैं। वे जिला अध्यक्षों के दावेदारों की सूची तैयार करेंगे और साक्षात्कार लेंगे। इसके बाद स्थानीय नेताओं, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चर्चा कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जो एआइसीसी को सौंपी जाएगी (Congress District Presidents Selection)।

प्रदेश में कई जिलों में कांग्रेस जिला अध्यक्षों का चेहरा बदल सकता है। शीर्ष नेतृत्व की ओर से संगठन में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की तैयारी भी की जा रही है। एआइसीसी का गुजरात से शुरू हुआ ‘संगठन सृजन अभियान’ हरियाणा, मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी लागू होगा। राज्य में फिलहाल कोई चुनाव नहीं है, फिर भी शीर्ष नेतृत्व संगठनात्मक मजबूती को प्राथमिकता दे रहा है (Congress District Presidents Selection)।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पर्यवेक्षकों के साथ स्थानीय वरिष्ठ नेताओं को भी जिम्मेदारी दी जाएगी। मंडल और ब्लॉक अध्यक्षों की सूची भी जल्द जारी होगी। साथ ही जोन गठन की प्रक्रिया भी पूर्णता की ओर है।

पर्यवेक्षकों को आवंटित जिले

सीताराम लांबा को जशपुर व सरगुजा, विकास ठाकुर को बलरामपुर व सूरजपुर, सुबोध कांत सहाय को कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर व गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, उमंग सिंगर को बिलासपुर ग्रामीण व शहर और मुंगेली, आरसी खुंटिया को कोरबा शहर व ग्रामीण, राजेश ठाकुर को रायगढ़ शहर व ग्रामीण, विवेक बंसल को जांजगीर-चांपा व सक्ती, नितिन राउत को बलौदाबाजार व बिलाईगढ़-सारंगढ़, श्याम कुमार बरवे को बेमेतरा व कवर्धा

चरण सिंह सापरा को राजनांदगांव शहर-ग्रामीण व मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, अजय कुमार लल्लू को दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर और भिलाई शहर, हीना कांवरे को बालोद व कांकेर, प्रफुल्ल गुदाढे को रायपुर शहर व ग्रामीण, रेहाना रेयाज चिश्ती को धमतरी व गरियाबंद, रीता चौधरी को महासमुंद, सप्तगिरि उलाका को कोंडागांव, जगदलपुर शहर व बस्तर ग्रामीण और अजमतुल्लाह हुसैनी को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर (Congress District Presidents Selection)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *