आज का बेबाक : कांग्रेस ने जीरो की हैट्रिक लगाकर एक नया इतिहास रचा
![Congress created a new history by scoring a hat-trick of zeros](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2025/02/Congress-created-a-new-history-by-scoring-a-hat-trick-of-zeros-1024x649.jpg)
Congress created a new history by scoring a hat-trick of zeros
Congress created a new history by scoring a hat-trick of zeros: नई दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीरो की हैट्रिक लगाकर एक नया इतिहास रच दिया है। यही नहीं बल्कि कांग्रेस ने 70 में से 68 सीटों पर अपनी जमानत जप्त कराकर भी एक नया कीर्तिमान बना दिया है।
इसके पूर्व लगातार तीन लोकसभा चुनाव में भी नई दिल्ली में खाता नहीं खोल पाई। कांग्रेस ने इस बार 14 सीटों पर आम आदमी पार्टी का खेल बिगाडऩे में जरूर कामयाबी हासिल की है।
इसे कांग्रेस की नैतिक जीत कहा जा सकता है। भाजपा को कांग्रेस का शुक्रगुजार होना चाहिए जिसने झाडू पर पंजा मारकर कमल खिलाने का काम किया है।