कांग्रेस ने आधी रात को जारी की पार्षद प्रत्याशियों की सूची; इन्हें मिला टिकट |

कांग्रेस ने आधी रात को जारी की पार्षद प्रत्याशियों की सूची; इन्हें मिला टिकट

congress, corporator, candidate list, navpradesh,

congress logo

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में  21 दिसंबर को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस (congress) पार्टी ने अपने पार्षद प्रत्याशियों (corporator candidate) की सूची (list) जारी कर दी है।  6 दिसंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं तथा 9 दिसंबर नाम वापसी की अंतिम तिथि है।

दंतेवाड़ा, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर और सुकमा जिले में नक्सल समस्या के मद्देनजर मतदान सुबह 7 से 3 बजे तक और अन्य स्थानों पर सुबह 8 से 5 बजे तक होगा। इस शेड्यूल को देखते हुए प्रदेश (chhattisgarh) कांग्रेस (congress) ने अपने  पार्षद प्रत्याशियों (corporator candidate) के नामों की सूची (list) मंगलवार देर रात जारी कर दी है।

ये रही सूची

congress, corporator, candidate list, navpradesh,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *