BREAKING: कांग्रेस ने चित्रकोट उपचुनाव 17 हजार से ज्यादा मतों से जीता
![congress, chitrakot, bielection, win, navpradesh](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2019/10/congress-leader-rajman-benjam.jpg)
congress leader rajman benjam
राजमन बेंजाम ने भाजपा के लच्छूराम कश्यप को हराकर मारी बाजी
रायपुर/नवप्रदेश। कांग्रेस (congress) ने चित्रकोट उपचुनाव (chitrakot bielection) 17 हजार से ज्यादा मतों से जीत (win) लिया है।
कांग्रेस नेता राजमन बेंजाम ने यहां अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के लच्छूराम कश्यप को परास्त कर उपचुनाव (chitrakot bielection) जीत (win) लिया । चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में कुल 229 पोलिंग बूथ हैं। इनमें से 216 बूथ बस्तर में व 16 सुकमा में हैं।
इस सीट से 6 प्रत्याशी मैदान में थे। इस सीट से विधायक रहे कांग्रेस के दीपक बैज के लोकसभा चुनाव जीत जाने के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। गौरतलब है कि हाल ही मेंं हुए दंतेवाड़ा उपचुनाव में भी कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली थी।