Congress CG incharge Selja Said : कहा- दावेदारों की नाराजगी स्वभाविक
रायपुर में विधानसभा और जिला अध्यक्षों से की वर्चुअल बैठक, दिए गए चुनावी टास्क
रायपुर/नवप्रदेश। Congress CG incharge Selja Said : उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिलने पर उनकी नाराजगी को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि, यह सब स्वाभाविक है। कांग्रेस बड़ी पार्टी है और यहां 27 से 2800 के करीब आवेदन आएंगे तो उम्मीदें तो बढ़ती हैं।
सभी पार्टी के सिपाही हैं, पार्टी के काम में सभी जुट रहे हैं। अलग-अलग परिस्थितियां है, सबका नजरिया अलग होता। रायपुर के राजीव भवन में चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने बैठक ली।
पार्टी सभी को देखकर फैसला लेती है। चुनाव के समय सब कांग्रेस के साथ लग जाते हैं। बैठक को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि, मिलने जुलने का दौर है कार्य चलता रहता है। जो काम हो रहे हैं उन सब का जायजा भी लिया है। पहले दौर का प्रचार जारी है। दूसरे दौर का भी शुरू हो रहा है।
हमारे स्टार प्रचारक भी आएंगे, उन सबके बारे में चर्चा हुई है। चुनाव में आगे की रणनीति के लिए उनको टास्क दिए गए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में सभी अध्यक्षों ने अपने जिला और विधानसभा की रिपोर्ट पेश की। विधानसभा अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों के साथ वर्चुअली मंथन किया।
सेलजा समझती हैं, लेकिन समझने का समय भी नहीं है
कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सेलजा के चेहरे में स्पष्ट तनाव दिख रहा है। विरोध में उतरे प्रत्याशियों से ज्यादा ऐन चुनावी वक्त में नाराज़ होकर घर बैठ गए कार्यकर्ता कांग्रेस प्रभारी की चिंता का कारण हैं।
वैसे भी पार्टी के लिए यह संकेत भी अच्छा नहीं है जिन विधायकों की टिकिट कटि है। क्योंकि जीतने के बाद भी क्षेत्र की दावेदारी से बेदखल होने के बाद उनके समर्थक कार्यकर्ता कोप भवन में हैं।
जिन महिला विधायकों की अनदेखी की गई है और उनके स्थान पर नए पुरुष प्रत्याशी को टिकिट देने से भी चुनाव में काम करने वाले गुस्साए बैठे हैं। ज्यादातर पूरे कांग्रेस शासनकाल में अनदेखी से खफा हैं।
परिणाम अगर उम्मीद से परे आया तो जिम्मेदारी भी प्रभारी सेलजा के मत्थे है। ऐसे में कुमारी सेलजा नाराजगी समझती तो हैं, लेकिन समझाने का अब समय भी नहीं है।
— Nav Pradesh (@Navpradesh) October 22, 2023