congress का कोरोना टेस्ट किट निर्माण को लेकर केंद्र पर आरोप, पूछा- एक ही...

congress का कोरोना टेस्ट किट निर्माण को लेकर केंद्र पर आरोप, पूछा- एक ही…

congress, allegation, corona test kit, navpradesh,

congress allegation corona testing kit

नई दिल्ली /नवप्रदेश। कांग्रेस (congress) ने आरोप (allegation) लगाया है कि सरकार ने कोरोना टेस्ट किट (corona test kit) बनाने का काम सिर्फ एक कंपनी को दिया है। कांग्रेस (congress) ने यह भी कहा कि कोरोना जांच के दिशा निर्देशों में लचीला रुख अपनाते हुए पूरा टेस्ट किए बिना लोगों को अस्पताल से घर भेजने का फैसला किस आधार पर लिया है। इस बारे में उसे स्पष्टीकरण देना चाहिए।

कांग्रेस (congress) प्रवक्ता तथा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में आरोप (allegation) लगाते हुए कहा कि सरकार ने कोरोना टेस्टिंग किट (corona resting kit) बनाने का काम अहमदाबाद की एक कंपनी को दिया है जबकि इस समय देश की कई कंपनियों को यह काम मिलना चाहिए था।

संशय पैदा करता है ये फैसला

उन्होंने कहा कि संकट के समय एक ही कंपनी को यह काम देना संशय पैदा करता है इसलिए सरकार को बताना चाहिए कि कोरोना टेस्ट करने के लिए किट बनाने का काम सिर्फ अहमदाबाद की कंपनी को ही क्यों दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश में असंख्य कंपनियां इन किटों का निर्माण करने की इच्छुक है लेकिन सरकार ने बिना निविदा मंगाए किट बनाने का काम सिर्फ एक ही कंपनी को सौंपा है जो संदेह पैदा कर रहा है।

…तो भारत बन जाएगा कोरोना का केंद्र

प्रवक्ता ने कहा कि इसी तरह से सरकार ने कोरोना टेस्ट के पहले के पैमाने को बदल कर मामूली टेस्ट के बाद लोगों को अस्पताल से घर भेजने का फैसला किया है। इससे रोगियों की संख्या बढ़ेगी और आने वाले समय में भारत कोरोना का प्रमुख केंद्र बन जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी यह नहीं बताया कि भारत कोरोना के किस स्तर पर है। सरकार को बताना चाहिए कि देश सामुदायिक संक्रमण स्तर पर है या अभी इस स्तर पर नहीं पहुंचा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *