Congress - अहमदाबाद में कोरोना की स्थिति बदतर, मोदी-शाह पर कैसे करें भरोसा

Congress – अहमदाबाद में कोरोना की स्थिति बदतर, मोदी-शाह पर कैसे करें भरोसा

congress, abhishek manu singhavi, pm narendra modi, home minister amit shah, navpradesh,

congress abhishek manu singhavi

कांग्रेस प्रवक्ता सिंघवी ने गुजरात हाईकोर्ट की टिप्पणियों का भी किया जिक्र

नई दिल्ली ए.। कांग्रेस (congress) प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी (abhishek manu singhavi) ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) के गृह प्रदेश गुजरात और गृहमंत्री अमित शाह (home minister amit shah) के संसदीय क्षेत्र अहमदाबाद में कोरोना (corona) की स्थिति सबसे बदतर है।

यदि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई छेडऩे वाले इन दोनों प्रभावशाली लोगों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) गृहमंत्री अमित शाह (home minister amit shah) के गृह क्षेत्र की यह स्थिति है तो जनता उन पर कैसे भरोसा करेगी कि वे देश को इस महासंकट से निजात दिला सकते हैं।

‘दो बड़े नेता अपने प्रदेश को संभालने में ही असमर्थ’

कांग्रेस (congress) प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी (abhishek manu singhavi) ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मोदी-शाह की जोड़ी देश को इस महामारी से बचाने के लिए आश्वस्त कर रही है लेकिन यह दो बड़े नेता अपने प्रदेश को संभालने में ही असमर्थ साबित हो रहे हैं।

अहमदाबाद तो शाह (home minister amit shah) का संसदीय क्षेत्र है लेकिन इस महत्वपूर्ण संसदीय क्षेत्र में कोरोना सबसे बडा संकट बन गया है। इसे लेकर गुजरात उच्च न्यायालय ने जो टिप्पणी की है वह बहुत चौंकाने वाली है और उन्होंने न्यायालय से इस तरह की फटकार कम ही सुनी है।

नि:शब्द करते हैं कोर्ट केे ये शब्द : सिंघवी

सिंघवी ने कहा कि गुजरात उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने शनिवार को गुजरात सरकार के अहमदाबाद में कोरोना की स्थिति को लेकर जो शब्द कहें हैं वे नि:शब्द करते हैं और उन्हें सुनकर लगता है कि सच में गुजरात में जंगलराज चल रहा है। सिंघवी ने कहा कि न्यायालय ने अपने 143 पेज के आदेश में कहा है कि गुजरात का अहमदाबाद शहर कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां वेंटीलेटर, आईसीयू और पीपीई की गंभीर रूप से कमी है।

प्रवक्ता ने कहा कि न्यायालय ने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल को लेकर ज्यादा ही तीखी टिप्पणी की है और कहा है कि इस अस्पताल की स्थिति बहुत खराब है जबकि यह शहर का प्रमुख अस्पताल है। अहमदामद में कोरोना के कारण जो मौत हो रही हैं उनमें 62 प्रतिशत मामले इसी अस्पताल के है जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित लोग पूरे गुजरात की तुलना में 85 प्रतिशत इसी शहर में हैं।

‘बरती जा रही लापरवाही’

उन्होंने कहा कि न्यायालय की टिप्पणी में कहा गया है ‘कोरोना को लेकर पूरी तरह से लापरवाही बरती जा रही है और किसी का कहीं कोई नियंत्रण ही नजर नहीं आता है। स्वास्थ्य मंत्री शायद कभी इस अस्पताल में झांकने तक नहीं गये होंगे जिससे सिविल अस्पताल की स्थिति तहखाने से भी बदतर हुई है।Ó

‘टेस्टिंग को लेकर भी आश्यचर्य व्यक्त किया कोर्ट ने’

सिंघवी ने कहा कि न्यायालय ने निजी अस्पतालों को टेस्ट करने की अनुमति नहीं होने को भी संज्ञान में लिया है और इस पर आश्चर्य व्यक्त किया है। सिंघवी ने कहा कि दिल्ली सहित कई प्रदेशों में निजी अस्पतालों को कोरोना जांच की अनुमति है लेकिन हैरानी की बात है कि गुजरात सरकार ने यह सुविधा नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *