Congress : मल्लिकार्जुन खरगे का PM Modi को पत्र-देशभर में कराई जाए जाति आधारित जनगणना

Congress : मल्लिकार्जुन खरगे का PM Modi को पत्र-देशभर में कराई जाए जाति आधारित जनगणना

Congress: Mallikarjun Kharge's letter to PM Modi - Caste-based census should be conducted across the country

Congress

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Congress : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर एक खास मांग की है। उन्होंने देशभर में जाति आधारित जनगणना कराने की मांग की है।

2021 की दशकीय जनगणना खरगे ने पीएम मोदी को पत्र लिखा कि सााल 2021 में नियमित दस वर्षीय जनगणना की जानी थी लेकिन यह नहीं हो पाई है।

हम मांग करते हैं कि इसे तत्काल किया जाए और व्यापक जाति जनगणना को इसका अभिन्न अंग बनाया जाए। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे आशंका है कि जातिगत जनगणना के अभाव में सामाजिक न्याय के कार्यक्रमों के लिए डेटा अधूरा है।

जितनी आबादी, उतना हक

इस पत्र को जयराम रमेश ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा जितनी आबादी उतना हक। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि 2021 की दशकीय जनगणना जल्द से जल्द कराई जाए। साथ ही जाति जनगणना को इसका अभिन्न अंग बनाए जाने की मांग की है। रमेश ने कहा कि इससे सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण को मजबूती मिलेगी।

पत्र में और क्या कुछ

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी से कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress) और अपने नेताओं की ओर से मैं एक बार फिर जाति आधारित जनगणना कराने की मांग करने के लिए पत्र लिख रहा हूं। उन्होंने कहा कि मेरे सहयोगियों और मैंने खुद कई बार इस मांग को दोनों सदनों में उठाया है। साथ ही कई दूसरे विपक्षी नेता भी इसकी मांग कर चुके हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *