Congress : रेणुका बोलीं- मुझे मोदी ने ‘शूर्पणखा’ कहा था, मैं भी उन पर ‘मानहानि’ करूंगीं...देखें VIDEO

Congress : रेणुका बोलीं- मुझे मोदी ने ‘शूर्पणखा’ कहा था, मैं भी उन पर ‘मानहानि’ करूंगीं…देखें VIDEO

Congress: Renuka said- Modi had called me 'Shurpanakha', I will also 'defamate' him...see VIDEO

Congress

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Congress : राहुल गांधी की संसद से सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस के कुनबे में जबरदस्त आक्रोश है। ऐसे में कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने भी मोदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की बात कही है। लेकिन ये बात है 7 फरवरी 2018 की है।

आज राहुल की सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस नेत्री चौधरी ने अपने ट्विटर एकाउंट पर उस समय का एक विडियो पोस्ट लिखकर यह जानकारी दी है। लिखा कि ‘देखते हैं अब अदालतें कितनी त्वरित कार्रवाई करती हैं…।’ वीडियो उस वक्‍त का है जब पीएम मोदी राज्यसभा चेयरमैन से कह रहे थे कि ‘रेणुका जी को कुछ मत कीजिए… रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का आज सौभाग्य मिला है।

रेणुका ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि मोदी ने उन्‍हें ‘शूर्पणखा’ कहा था। उस वक्‍त भी इसे टिप्‍पणी को लेकर काफी विवाद हुआ था। कांग्रेस ने तब मोदी से अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगने को कहा था। रेणुका ने पांच साल बाद केस करने की बात यूं ही नहीं कही।

दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने मानहानि के मुकदमे में दोषी करार दिया है। उन्हें दो साल जेल की सजा हुई है। रेणुका के ट्वीट पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं कि मोदी ने कहीं भी ‘शूर्पणखा’ का नाम नहीं लिया था। वैसे भी संसद में कही बात के लिए अदालत का रुख नहीं किया जा (Congress) सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *