Condition Of Pakistan : विधानसभा की हो गई ऐसी हालत, महिला विधायक का खींच दिया दुपट्टा, हुई खुलेआम छेड़खानी

Condition Of Pakistan : विधानसभा की हो गई ऐसी हालत, महिला विधायक का खींच दिया दुपट्टा, हुई खुलेआम छेड़खानी

Condition Of Pakistan,
नई दिल्ली, नवप्रदेश। पाकिस्तान में अब ऐसी नौबत आ गई है कि विधानसभा में ही एक महिला विधायक से कथित छेड़खानी का मामला सामने (Condition Of Pakistan) आया है। 
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के विधायकों के बीच हाथापाई हो गई, लेकिन इस हाथापाई ने उस वक्त बदसूरत मोड़ ले लिया जब पीपीपी के एक विधायक ने कथित तौर पर पीटीआई की महिला विधायक (Condition Of Pakistan) दुआ भुट्टो का दुपट्टा छीन लिया।

ये घटना सिंध राज्य के विधानसभा में हुई। इस घटना पर आपत्ति जताते हुए पीटीआई की नेता राबिया अजफर निजामी ने सिंध विधानसभा (Condition Of Pakistan) की डिप्टी स्पीकर रेहाना लेघारी से कहा कि पीपीपी के विधायक अपने कृत्य के लिए पीटीआई की विधायक से माफी मांगें।

उन्होंने लेघारी से कहा कि इस घटना पर उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे महिला विधायकों को निराशा हुई है।

राबिया ने डिप्टी स्पीकर से कहा, ‘मान था आपके ऊपर हमें, आपसे मान टूटा है. इस एसेंबली के अंदर एक महिला का दुपट्टा खींचा गया। हम आपके पास आए….आज सातवां दिन है।

हमने इंतजार किया कि आपकी रिपोर्ट आ जाएगी। इससे ज्यादा नहीं मांगा था हमने…हमने कहा था कोई कमिटी नहीं चाहिए, कोई जांच नहीं चाहिए। पीपीपी विधायक को बस आप ये बोलते कि वो खड़े होकर विधानसभा में माफी मांगें. लेकिन आपने नहीं किया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *