Compassionate Appointment BSP : बीएसपी दुर्घटना में मृत श्रमिक के परिजन को मिली अनुकंपा नियुक्ति
Compassionate Appointment BSP
भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के एसएमएस-2 में प्रोजेक्ट बिल्डिंग निर्माण कार्य के दौरान हुई दुर्घटना में 43 वर्षीय श्रमिक देवेंद्र चंद्राकर की मौत के बाद अब उनके परिवार को अनुकंपा नियुक्ति (Compassionate Appointment BSP) मिल गई है। यह निर्माण कार्य मेकॉन कंपनी के अधीन और पेटी ठेकेदार एम. मोहन द्वारा कराया जा रहा था।
दुर्घटना के बाद स्टील ठेका श्रमिक यूनियन (INTUC) के अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने बीएसपी उच्च प्रबंधन से चर्चा कर मृतक श्रमिक के परिवार को सामाजिक सुरक्षा के तहत आवश्यक सहायता दिलाने की पहल की। यूनियन की मांग पर बीएसपी प्रबंधन ने परिवार की आर्थिक सुरक्षा (Compassionate Appointment BSP) को प्राथमिकता दी और मृतक श्रमिक के एक पात्र सदस्य को बीएसपी में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की।
नियुक्ति पत्र वरिष्ठ प्रबंधक (निवेश) विजयन एवं सहायक प्रबंधक शशांक राव ने सौंपा।
परिवार को मिले लाभ
₹10 लाख का बीमा (ईएसआईसी एवं अन्य सरकारी योजनाओं के तहत)
ठेका कंपनी की ओर से ₹50,000 की तत्काल नगद सहायता राशि
परिवार को सभी सरकारी सहायता और सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी
नियुक्ति पत्र सौंपने के दौरान INTUC के पदाधिकारी—संजय साहू, सीपी वर्मा, मनोहर लाल, आर. दिनेश और गुरुदेव साहू—उपस्थित (Compassionate Appointment BSP) रहे।
