जोगी बोले- कमेटी बताए आखिर क्या है मेरी जाति
- हाई पॉवर कमेटी के खुद को आदिवासी न बताए जाने पर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- सीएम बघेल पर भी साधा निशाना
रायपुर/नवप्रदेश हाईपॉवर कास्ट स्क्रूटनी कमेटी (committee) द्वारा खुद को आदिवासी जाति (tribal caste) का न बताए जाने पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (ajit jogi) ने कहा कि यदि मैं आदिवासी नहीं हूं तो कमेटी को बताना चाहिए कि आखिर मेरी जाति क्या है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पूरे देश में मैं एक ही ऐसा शख्स हूं जिसकी जाति नहीं है।
जोगी (ajit jogi) ने इस मामले को लेकर सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी हमला बोला है। मंगलवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कमेटी उक्त ने निर्देश सीएम बघेल के आदेश पर जारी किया है। यह भूपेश कमेटी है।
जोगी (ajit jogi) ने यह भी कहा कि फिलहाल उन्हें आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। आदेश मिलने पर ही कोई कदम उठाया जाएगा। जोगी (ajit jogi) ने आगे कहा, ‘जहां मैं पैदा हुआ, वहां के लोग मेरी जाति जानते हैं। लेकिन यहां बैठे भूपेश बघेल नहीं जानते। लेकिन कमेटी के मुताबिक पूरे देश में मैं ही एक ऐसा शख्स हूं जिसकी जाति नहीं है। तो फिर कमेटी को बताना चाहिए कि आखिर मेरी जाति क्या है।
मुझसे कंवर जाति छीन ली गई। अगर मैं आदिवासी नही हूं तो बताना चाहिए था, की मैं ब्राह्मण हूं, वैश्य हूं, की शुद्र हूं। हर बार यही कोशिश हुई कि मेरी विधायकी छीन पाएं। बहरहाल इसको लेकर फैसला हो या ना हो मेरा समाज मुझे आदिवासी मानता है।’
बेटा आदिवासी तो पिता कैसे नहीं होगा :
मेरे पुत्र अमित जोगी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसमें उ’च न्यायालय के फैसले में अमित जोगी कंवर आदिवासी और मुणी गोत्र के हैं यह कहा गया था। तो अगर अमित जोगी आदिवासी हैं तो उसका पिता आदिवासी कैसे नहीं होगा।