College Student Threat Case : दोस्ती नहीं छोड़ने पर जान से मारने की धमकी, दहशत में बीकॉम की छात्रा
College Student Threat Case
राजधानी रायपुर के कबीर नगर इलाके में एक कॉलेज छात्रा को धमकी देने का मामला (College Student Threat Case) सामने आया है, जिसने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बेस्ट फ्रेंड से बातचीत बंद करने का दबाव, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी और जान से मारने की चेतावनी जैसे आरोपों के आधार पर कबीर नगर थाना पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता कबीर नगर स्थित गुरुनानक चौक क्षेत्र की निवासी है और मैट्स यूनिवर्सिटी में बीकॉम की पढ़ाई कर रही है। छात्रा ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि टीचर्स कॉलोनी निवासी आरव राय अक्टूबर 2025 से उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा है। आरोप है कि युवक उसे अकेला पाकर छेड़छाड़ करता, अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता और मानसिक दबाव बनाने की कोशिश करता रहा है।
पीड़िता के अनुसार आरोपित ने उसकी कुछ निजी गतिविधियों का वीडियो बना लिया है और उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दे रहा है। इसी के साथ वह जबरन दोस्ती करने का दबाव बना रहा है। छात्रा का कहना है कि वह अपने करीबी दोस्त नमन साहू से बातचीत करती है, जिसे लेकर आरोपित बौखलाया हुआ है। उसने साफ शब्दों में कहा है कि अगर छात्रा ने अपने दोस्त से बात करना बंद नहीं किया तो अंजाम गंभीर होगा।
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि आरोपित ने छात्रा और उसके दोस्त दोनों को जान से मारने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद छात्रा मानसिक रूप से काफी डर और तनाव में आ गई। पहले भी इस मामले को लेकर आरोपित और छात्रा के दोस्त के बीच कहासुनी हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद युवक की हरकतें थमी नहीं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कबीर नगर थाना पुलिस ने आरोपित आरव राय के खिलाफ धमकी, छेड़छाड़ और आईटी एक्ट से जुड़े प्रावधानों के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों में पीड़ितों को डरने की जरूरत नहीं है और समय रहते शिकायत दर्ज कराना जरूरी है। यह मामला एक बार फिर यह दिखाता है कि कॉलेज जाने वाली छात्राओं के साथ हो रही घटनाओं पर सख्त निगरानी और त्वरित कार्रवाई कितनी जरूरी है। कॉलेज छात्रा धमकी प्रकरण (College Student Threat Case) में आगे की जांच के बाद और धाराएं भी जोड़ी जा सकती हैं।
