Collector’s Generosity : कलेक्टर की दरियादिली, बुजुर्ग के पैरों टूटी चप्पल देख पहना दी नई चप्पल
कोरबा, नवप्रदेश। कोरबा में आज कलेक्टर साहिबा की दरियादिली (Collector’s Generosity) इस तरह दिखी कि उनके इस नेक की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं।
कलेक्ट रानू साहू ने संवेदनशीलता का एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। बुजुर्ग महिला को टूटी चप्पल में देख साहिबा का दिल पसीज गया। जिसके बाद उन्होने तुरंत बुजुर्ग के लिए एक नई चप्पाल मंगाई और उन्हे पहना दी।
दरअसल, कोरबा में नागरिकों की समस्याओं- सुझावों को सुनने के लिए कलेक्टर ने जनचौपाल (Collector’s Generosity) का आयोजन किया था। इसी दौरान जनचौपाल में कलेक्टर रानू साहू को एक बजुर्ग दिखी।
जिसने इतनी धूप में टूटी चप्पल पहनी हुई थी। आयी बुजुर्ग महिला के पैरो में टूटी चप्पलों को देखकर तत्काल उन्हे नये चप्पल दिला (Collector’s Generosity) दी।
जिसके बाद बुजुर्ग महिला रामता बाई कंवर अपनी खुशी जाहिर की और उन्होने कहा कि “पुराने और फट चुके चप्पल से तपती धुप में चलने में परेशानी होती थी। पांव भी जलते थे।
नये चप्पल मिल जाने से अब धूप में भी चलने में आसानी होगी। नये चप्पल के कारण पांव भी नही जलेंगे। इसके लिए उन्होने कलेक्टर रानू साहू का आभार भी जताया।“