Collector SP Conference : कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस में सख्ती का संदेश, महिला सुरक्षा से लेकर नए आपराधिक कानूनों तक, मुख्यमंत्री ने की विस्तृत समीक्षा

Collector SP Conference
Collector SP Conference : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में चल रही दो दिवसीय कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गहन समीक्षा हुई। बैठक में गृह मंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव विकास शील, अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह सहित रेंज आईजी, कलेक्टर व एसपी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए कि महिला और बालिका से जुड़े अपराधों में संवेदनशीलता व तत्परता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में किसी भी तरह की देरी या लापरवाही स्वीकार्य (Collector SP Conference) नहीं होगी। अपराध पंजीबद्ध होने के बाद निर्धारित समयावधि में चालान प्रस्तुत किया जाए ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके।
बैठक में नवीन आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि नए कानूनों को ज़मीनी स्तर पर लागू करने के लिए प्रशिक्षण सत्र, समन्वय बैठकें और निगरानी तंत्र को मजबूत किया जा रहा है। जिलों के परफॉर्मेंस की समीक्षा के दौरान यह भी तय हुआ कि जिन जिलों में अपराध (Collector SP Conference) नियंत्रण या केस निपटान दर कमजोर है, वहाँ सुधारात्मक कदम तत्काल उठाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “कानून की सख्ती तभी प्रभावी होती है, जब प्रशासनिक संवेदना उसके साथ जुड़ी हो।” उन्होंने अफसरों से कहा कि हर केस के पीछे एक इंसान की पीड़ा होती है, और उसे उसी दृष्टि से देखा जाना चाहिए।