Collector review meeting : प्रतिदिन 4 हजार से अधिक टेस्ट कराने के निर्देश
रायपुर/नवप्रदेश। Collector review meeting : बढ़ते कोविड मामले को लेकर कलेक्टर सौरभ कुमार ने सोमवार को बैठक की। बैठक में जिला स्तर पर बनाए गए नोडल अधिकारियों को कोरोना वायरस के नए वेरियंट के नियंत्रण व रोकथाम के निर्देश दिए गए। उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी के साथ सभी जिम्मेदारीपूर्वक समन्वय से काम करने के निर्देश दिए। यह बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रास मीटिंग हॉल में हुई।
कलेक्टर (Collector review meeting) ने अधिकारियों से कहा कि सौंपे गए कार्य को जिम्मेदारीपूर्वक करें। उन्होंने प्रतिदिन कम से कम 4 हजार से अधिक लोगों का कोरोना जांच करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जरूरत पडऩे पर तत्काल माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने, शासकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण की प्रगति, विदेशों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग एवं आइसोलेशन, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की ट्रेसिंग, शासकीय अस्पतालों में बैड एवम दवाइयां की उपलब्धता के संबंध में चर्चा की।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोविड टीकाकरण में प्रगति लाने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने उन निजी अस्पताल के संचालकों को नोटिस देने कहा जिन्होंने बेड की उपलब्धता की जानकारी पोर्टल में उपलब्ध नहीं कराई है। कलेक्टर ने आज से प्रारंभ हुए 15 से 18 वर्ष आयु के छात्रों के टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। सभी एसडीएम को हॉस्पिटलों का निरीक्षण करने कहा।
कलेक्टर ने (Collector review meeting) बिना मास्क पहने घूमने वालों पर नगर निगम और पुलिस विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने कहा। कलेक्टर ने पॉजिटिव कोरोना मरीजों के घर के बाहर स्टीकर लगाने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त प्रभात मलिक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक चतुर्वेदी, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त प्रबंध संचालक चंद्रकांत वर्मा, अपर कलेक्टर गोपाल वर्मा, एनआर साहू, बी सी साहू सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।