कलेक्टर भूपेश के आने की इतनी खुशी कि पालकी में बिठाकर घुमाया गांव |

कलेक्टर भूपेश के आने की इतनी खुशी कि पालकी में बिठाकर घुमाया गांव

collector, palanquin, villagers,

सिआहा(मिजोरम)/नवप्रदेश। कलेक्टर (collector) गांव के दौरे पर पहुंचे तो  ग्रामीणों (villagers) ने उन्हें पलकों में बिठा लिया और पालकी (palanquin) की सवारी भी कराई। मामला मिजोरम के दूर दराज के एक गांव तिसोपी का है। इस गांव में पहली बार कलेक्टर (collector) भूपेश चौधरी समेत कुछ अधिकारियों का दौरा हो रहा था।

लिहाजा लोगों ने भी कलेक्टर साहब को इस मेहनत के बदले कुछ देने की ठान ली। लोगों ने कलेक्टर साहब (collector) को लकड़ी व कपड़े से बनी पालकी में बिठाकर अपने कंधों पर उठा लिया और पूरे गांव का भ्रमण कराया। कलेक्टर (collector) ने पालकी में घूमकर ही हालात का जायजा लिया। गौरतलब है कि भारी बारिश से हुए भूस्खलन से इलाके की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इसलिए काफी जगहों पर वाहन नहीं जा सकते।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *