Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : कलेक्टर के पीए के पास मिले सात भूखंड, मकान, आठ बैंक खाते…

collector pa in bribery case, huge property disclosed from collector pa, navpradesh,

collector pa in bribe case

Collector PA in Bribery Case : जितनी प्रापर्टी का खुलासा हुआ है वह देखकर एसीबी के अफसर चौंक गए

बारां/ए.। कलेक्टर (collector pa in bribery case) के पीए के पास से सात भूखंड, मकान व आठ बैंक खाते मिले हैं। राजस्थान में बारां के जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव के निजी सहायक महावीर नागर की रिश्वत के मामले में गिरफ्तारी के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने उसके घर में सर्च अभियान चलाया।

सूत्रों के अनुसार महावीर नागर की जितनी प्रापर्टी का खुलासा हुआ है वह देखकर एसीबी के अफसर चौंक गए।

50-60 हजार रुपए महीने की सैलरी वाले पीए ने रिश्वत की बदौलत काफी संपत्ति इक_ा कर ली थी। गौरतलब है कि नागर को बुधवार देर शाम को एक लाख 40 हजार की रिश्वत लेते हुए एसीबी कोटा टीम ने गिरफ्तार किया था।

एसीबी बारां के सीआई ज्ञानचंद ने बताया कि बारां में पीए नागर के घर पर की गई जांच में सात भूखंड एवं मकान के कागज मिले हैं। इनकी कीमत करोडों में है। इसके अलावा आठ बैंक खाते और उनके लाकर भी मिले हैं। पीए महावीर नागर के पास कुल सात वाहन हैं। इसमें दो ट्रैक्टर, एक कार एवं बाइक है।

एक बार सस्पेंड भी हो चुके कलेक्टर


उधर, एसीबी के अधिकारी कलक्टर राव से पूछताछ कर रहे है। एसीबी टीम दोनों को कोटा ले गए है। एपीओ हो चुके बारां कलेक्टर इंद्र सिंह राव 31 साल की नौकरी में 45 पदों पर रहे, छह बार एपीओ और एक बार सस्पेंड भी हो चुके है।

Exit mobile version