Collector Janchoupal : सचिव पर लाखों रुपए गबन का आरोप, सरपंच ने की शिकायत

Collector Janchoupal : सचिव पर लाखों रुपए गबन का आरोप, सरपंच ने की शिकायत

Collector Janchoupal: Secretary accused of embezzlement of lakhs of rupees, sarpanch complained

Collector Janchoupal

सारंगढ़/नवप्रदेश। Collector Janchoupal : सारंगढ़ ब्लॉक के सबसे बड़े पंचायत ग्राम पंचायत गुढिय़ारी की महिला सरपंच ने सचिव पर लाखों रुपए गबन का आरोप लगाते हुए शिकायत कलेक्टर से की है। सरपंच हेमलता अरिल्ले ने कलेक्टर जनचौपाल में शिकायत करते हुए बताया है कि सचिव दौलतराम जयसवाल 10 माह पूर्व 15वें वित्त की राशि जो नाली निर्माण, गठान पचरी मरम्मत, स्वागत गेट के लिए प्रस्ताव कर मुझे धोखे में रख चेक में हस्ताक्षर करा कर शिव शक्ति ट्रेडर्स एवं भाग्य लक्ष्मी ट्रेडर्स को 25 अक्टूबर 2021 को 16 लाख रुपए का भुगतान किया। जबकि वहां से किसी भी प्रकार का कोई सामान नहीं खरीदा गया है।

इसी तरह बिना बैठक लिए प्रस्ताव कर फिर से मेरे से ब्लैंक चेक में फर्जी हस्ताक्षर कर शौचालय निर्माण कार्य के लिए 26 लाख निकाल लिया गया। इस तरह सचिव द्वारा फर्जी तरीके से 42 लाख 3 हजार रुपए का आहरण किया गया है। सरपंच ने इसकी जांच कर सचिव के खिलाफ कार्रवाई (Collector Janchoupal) करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed