Collector Held A Time-Bound Meeting : मवेशियों, ट्रैफिक जाम, खटारा गाड़ियों, बेजा कब्ज़ा पर कलेक्टर सख्त

Collector Held A Time-Bound Meeting : मवेशियों, ट्रैफिक जाम, खटारा गाड़ियों, बेजा कब्ज़ा पर कलेक्टर सख्त

Collector Held A Time-Bound Meeting :

Collector Held A Time-Bound Meeting :

रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने ली मातहत विभागों की समय-सीमा की बैठक

रायपुर/नवप्रदेश। Collector Held A Time-Bound Meeting : रायपुर कलेक्टर डॉ.गौरव सिंह ने अपने मातहत विभागों की समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने घुमंतू मवेशियों, ट्रैफिक जाम, खटारा गाड़ियों, बेजा कब्ज़ा पर सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने शहर से कचरे का उठाव तुरंत करने, कंडम गाड़ियों की वजह से बाधित यातायात पर जल्द ठोस कार्रवाई करने और शासकीय जमीन पर कब्जा व अतिक्रमण होने पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा। वहीँ आवारा मवेशियों को पकड़कर गौठान व कांजीहाऊस में भेजने के लिए भी निगम को निर्देशित किया।

कलेक्टर ने कहा कि सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने क्षेत्रों में सरकारी जमीन में कब्जा और अतिक्रमण जैसी सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम सड़कों में वीडियो वैन चलाकर दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण के रिकॉर्डिंग फोटोकॉपी करें और दुकानदार को वीडियो, फोटो सहित नोटिस भेजकर चालानी कार्रवाई करें।

ये प्रमुख निर्देश

0 धनेली, मंदिर हसौद, व्हीआईपी रोड सहित अन्य स्थानों पर विचरण कर रहें आवारा मवेशी धर-पकड़ करें और संबंधित गौठानों, कांजीहाउस में भेजें। इस संबंध में एनएचए पुलिस और नगर निगम संयुक्त रूप से अभियान चलायें। ध्वनि प्रदूषण के मामलों पर पुलिस विभाग कड़ी कार्रवाई करें और प्रतिवेदन प्रदान करें।

0 सड़कों के किनारे कबाड़ और कंडम गाड़ियों सहित यातायात बाधित हो रहें है। पुलिस विभाग, नगर निगम ऐसे मामलों पर समय-समय पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सभी अनुविभागीय अधिकारी अपने क्षेत्रों में सरकारी जमीन में कब्जा और अतिक्रमण जैसी सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करें।

0 नगर निगम सड़कों में वीडियो वैन चलाकर दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण के रिकॉर्डिंग फोटोकॉपी करें और दुकानदार को वीडियो, फोटो सहित नोटिस भेजकर चालानी कार्रवाई करें।

21 जुलाई को होने वाली सेट की परीक्षा पर चाक-चौबंद तैयारी करें

21 जुलाई को सेट की परीक्षा व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा होने वाली है। इसमें जिले में 33 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होने वाले है। 95 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। कलेक्टर ने कहा कि यह एक बड़ी परीक्षा है। इसे गंभीरतापूर्वक और संवेदनशीलता के साथ आयोजन कराएं। जिन परिवहन सह पर्यवेक्षक को इस परीक्षा की जिम्मेदारी दी गई है, परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करके आ जाएं और सभी कमियां पूरी करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *