कलेक्टर के नाम के फर्जी फेसबुक अकाउंट से चूना लगाने की कोशिश
-
लोगों से दोस्ती होने पर ठग मांग रहा रकम, कलेक्टर ने किया सतर्क
कवर्धा/नवप्रदेश। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण (collector avnish kumar sharan) का फर्जी फेसबुक अकाउंट (fake facebook account) बनाकर लोगों से रकम उगाही (raising fund) करने की कोशिश का मामला सामने आया है।
किसी गठ (thug) ने फेसबुक के माध्यम से लोगों से दोस्ती कर मैसेंजर के जरिए रकम वसूल करने का प्रयास किया। जिसके बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने फेसबुक पर पोस्ट कर लोगों को सतर्क (caution) किया है। फेसबुक पर कलेक्टर के नाम का फर्जी फेसबुक अकाउंट ठग ने बनाया है। इसकी आईडी में बाकायदा कलेक्टर अवनीश की तस्वीर लगाई गई है।
इस फर्जी अकाउंट (fake account) के जरिए सैकड़ों लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। कलेक्टर समझकर कई लोग उनके फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर मैसेंजर में उनसे बात भी कर रहे हैं। फर्जी अकाउंट (fake account) बनाने वाले आरोपी ने लोगों से रकम की मांग की है।