बाइक से पहुंचे कलेक्टर, उप स्वास्थ्य केंद्र मिला बंद, बीएमओ और आरएचओ को किया निलंबित

बाइक से पहुंचे कलेक्टर, उप स्वास्थ्य केंद्र मिला बंद, बीएमओ और आरएचओ को किया निलंबित

Ambikapur sub health center closed BMO RHO suspended collector action

Ambikapur sub health center closed BMO RHO suspended collector action

दुर्गम रास्तों पर से बाइक से ग्राम पहाड़कोरजा और खुझी पहुंचे, निरीक्षण के दौरान दूरस्थ गांव मुरदाडांड, पेंडरखी, बकोई में प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी का हाल जाना

  • नियमित उपस्थिति और बेहतर शिक्षण कार्य पर शिक्षकों की सराहना की

अम्बिकापुर/नवप्रदेश। Ambikapur sub health center closed BMO RHO suspended collector action: जिले के शासकीय संस्थाओं में सुचारू कार्य की व्यवस्था देखने कलेक्टर दुर्गम इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जहां कार नहीं जा सकती वहां बाइक से पहुंचे। कलेक्टर विलास भोसकर ने निरीक्षण के दौरान जहां बेहतर कार्य देखा वहां कर्मचारियों की सराहना की। वहीं स्कूलों में मध्याह्न भोजन भी चख कर देखा। वहीं दूसरी ओर निर्धारित समय पर कार्यालय नहीं खुलने और अधिकारी-कर्मचारियों की गायब रहने पर कार्रवाई के आदेश भी दिए।

कलेक्टर ने इस दौरान उदयपुर के सुदूर गांव पेंडरखी, पहाड़कोरजा, झिंगाझरिया, बकोई, मुंदराडांड और खुझी पहुंचकर प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला और आंगनबाडिय़ों को देखा। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा, जिला कार्यक्रम अधिकारी जेआर प्रधान, एपीओ शिक्षा विभाग रविशंकर पांडेय सहित खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बता दें कि जिले में बेहतर शिक्षा व्यवस्था बनाने कलेक्टर भोसकर (Ambikapur sub health center closed BMO RHO suspended collector action) स्वयं औचक निरीक्षण कर रहे हैं। ग्राम पेंडरखी में शाला निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने परिसर में स्वच्छता और अच्छे शिक्षण कार्य, मध्यान्ह भोजन की अच्छी गुणवत्ता को देखते हुए सराहना की। इसी तरह व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जांचने कलेक्टर ने स्वयं जमीन पर बैठकर भोजन भी किया।

स्कूल में शिक्षक भेजने के निर्देश

इसके बाद दुर्गम रास्तों पर स्वयं मोटरसाइकिल चलाकर कलेक्टर पेंडरखी से पहाड़ कोरजा पहुंचे। यहां प्राथमिक शाला का निरीक्षण कर उन्होंने एकल शिक्षकीय होने की जानकारी संज्ञान में आने पर एक अतिरिक्त शिक्षक शाला में भेजने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने पहाड़कोरजा गांव में आंगनबाड़ी में आवश्यक मरम्मत के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने डीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए।

बेहतर शिक्षण व्यवस्था देख खुश हुए

कलेक्टर भोसकर ने (Ambikapur sub health center closed BMO RHO suspended collector action) झिंगाझरिया, बकोई और मुंदराडांड जैसे जिले की सीमा पर स्थित गांवों में प्राथमिक शालाओं और आंगनबाडिय़ों की भी स्थिति जानी। दूरस्थ गांव होने के बावजूद शालाओं में शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति के साथ पढ़ाई देख कलेक्टर ने शिक्षकों की निष्ठा और मेहनत की सराहना की। पहाड़कोरजा की तरह ग्राम खुझी में भी मोटरसाइकिल से पहुंचे। यहां भी निर्बाध शिक्षण कार्य को देखते हुए कलेक्टर ने संतोष जाहिर किया। पहाड़कोरजा, मुंदराडांड और खुझी में एकल शिक्षकीय स्कूल की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने डीईओ को एक-एक शिक्षक तीनों स्कूलों में देने के निर्देश दिए।

निर्धारित समय पर बंद मिला अस्पताल

संकुल में शिक्षण कार्य, मध्यान्ह भोजन की अच्छी व्यवस्था और स्कूल परिसरों में सफाई के मद्देनजर कलेक्टर ने सीएसी सुनील कुमार यादव को आगामी 15 अगस्त में पुरस्कृत किए जाने के निर्देश दिए। औचक निरीक्षण के दौरान पहुंचे कलेक्टर ने उप स्वास्थ्य केंद्र पेंडरखी के बंद मिलने पर बेहद नाराजगी जताई गई। कलेक्टर ने इस लापरवाही पर बीएमओ और आरएचओ को निलंबित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने मौके पर मौजूद सीएमएचओ को निर्देशित किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed