Collector Action : मास्क नहीं तो पेट्रोल भी नहीं...और भी बहुत कुछ ?

Collector Action : मास्क नहीं तो पेट्रोल भी नहीं…और भी बहुत कुछ ?

Collector Action : If not a mask, then not even petrol...and much more?

Collector Action

बेमेतरा/नवप्रदेश। Collector Action : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिले के कलेक्टर ने जबरदस्त एक्शन लिया है। अब बगैर मास्क के दुकानों में न तो सामान मिलेगा और न ही पेट्रोल पंप में पेट्रोल।

यही नहीं बल्कि शराबियों पर भी जिला प्रशासन ने लगाम लगाने के लिए निर्देश दिए है। जिले के तमाम शराब दुकानों में भी कलेक्टर (Collector Action) ने बगैर मास्क के शराब लेने पहुंचने वालों को शराब नहीं देने का फरमान सुनाया है। इसके लिए कलेक्टर ने आदेश भी जारी किया है।

बेमेतरा कलेक्टर (Collector Action) द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जिला अंतर्गत कोविड-19 एवं नये वेरियन्ट ओमिक्रॉन के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को ध्यान मे रखते हुए जिले में स्थित सभी डीजल पेट्रोल पम्पों, व्यापारिक केंद्रों, व्यवसायिक प्रतिष्ठान व मदिरा दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों एवं उक्त संस्थानों में आने वाले ग्राहकों ने अगर न मास्क लगाया या फेस को कपड़े से कव्हर किया जाना आवश्यक है।

ऐसा नहीं किया तो न सामान मिलेगा और न ही संस्थान में घुसने दिया जाएगा। यानी सभी को मास्क लगाया जाना अनिवार्य किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *