Coldrif Cough Syrup Ban : बच्चों की मौत के बाद हड़कंप, Coldrif कफ सिरप पर पूर्ण प्रतिबंध, सीएम ने दिए सख्त निर्देश

Coldrif Cough Syrup Ban
Coldrif Cough Syrup Ban : छिंदवाड़ा जिले में नौ बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद प्रदेशभर में Coldrif कफ सिरप की बिक्री और वितरण पर रोक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस घटना को गंभीर मानते हुए त्वरित कार्रवाई की और सोशल मीडिया पर संदेश जारी कर साफ किया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दवा की वजह से हुई मासूमों की मृत्यु बेहद पीड़ादायक है और सरकार इसके लिए किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगी।
सीएम के निर्देश के बाद प्रदेश में तुरंत प्रभाव से इस दवा की बिक्री बंद कर दी गई। साथ ही, निर्माता कंपनी के अन्य उत्पादों पर भी रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है। जांच में सामने आया कि कांचीपुरम स्थित प्लांट (Coldrif Cough Syrup Ban) से बनी इस दवा के नमूनों में डायएथिलीन ग्लाइकॉल की खतरनाक मात्रा (48.6% w/v) पाई गई है, जो शरीर के लिए बेहद जहरीला तत्व है।
ड्रग कंट्रोल विभाग ने जारी किया आदेश
राज्य औषधि नियंत्रक ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि यदि यह दवा कहीं भी स्टॉक में मिलती है तो तुरंत सील कर कार्रवाई करें। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी परिस्थिति में दवा को बेचा या नष्ट नहीं किया जाए, बल्कि नमूने प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजे जाएं।
आगे की कार्रवाई
प्रदेश सरकार ने उच्चस्तरीय जांच टीम गठित की है जो इस घटना के कारणों और जिम्मेदारियों का निर्धारण करेगी। साथ ही, अन्य बैचों की भी जांच (Coldrif Cough Syrup Ban) की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि जहरीली दवा बाजार में और न फैले। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि इस गंभीर लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। यह कदम न केवल बच्चों की सुरक्षा बल्कि पूरे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में विश्वास कायम रखने के लिए उठाया गया है।