Watch Video : युवक की पेंट में घुसा Cobra, सात घंटे रहा, युवक ने शिवजी को दिया...

Watch Video : युवक की पेंट में घुसा Cobra, सात घंटे रहा, युवक ने शिवजी को दिया…

cobra, jeans pant, enter, navpradesh,

cobra enter jeans pant

मिर्जापुर/ए.। कोबरा (cobra) के इंसान को काटने की खबरें तो आपने बहुत पढ़ी होगी, लेकिन आपने शायद ही पढ़ा होगा कि कोबरा युवक की जिंस (jeans) पेंट (pant) में घुस (enter) गया। यहीं नहीं ये कोबरा उस युवक की पेंट में करीब सात घंटे तक रहा।

जब तक ये कोबरा (cobra) जिंस (jeans) पेंट में रहा तब तक युवक एक पोल को पकड़कर करीब सात घंटे तक एक ही मुद्रा में खड़ा रहा। मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के सिंकदरपुर गांव का है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिस युवक (youth) की पेंट (pant) में कोबरा घुसा (enter) वह िबजली काम की मजदूरी करता है। लंच टाइम में वह खाना खाकर कुछ देर के लिए लेट गया और जब उठा तो देगा कि कोबरा उसकी जिंस पेंट (pant) में घुसा हुआ था। उसके सहयोगियों ने जब यह नजारा देखा तो वे सर्पमित्र को खोजने लगे। सर्पमित्र को मौके पर पहुंचने में सात घंटे लग गए।

सांप के न डंसने का क्रेडिट युवक ने भगवान शिव को दिया

मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि जब तक सर्पमित्र वहां नहीं पहुंचा तब तक व युवक एक पोल को पकड़कर ही बिना हिले डुले खड़ा रहा। बाद में सर्पमित्र ने युवक की पेंट काटकर कोबरा (cobra) को पकड़ा। गनीमत ये रही कि कोबरा ने उस युवक को डंसा नहीं। पेंट से सांप के निकाले जाने के बाद युवक ने कहा कि वह भगवान भोलेनाथ को मानता है। शिवजी ने ही उसकी रक्षा की है। अब वह हर सोमवार भगवान भोलेनाथ के नाम का उपवास करेगा। इस पूरे मामले का वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। देखें वीडियो-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *