मप्र कैडर के आईएएस प्रमोद अग्रवाल कोल इंडिया के नए चेयरमैन
नई दिल्ली/नवप्रदेश। देश के सार्वजनिक उपक्रम कोल इंडिया (coal india) के चेयरमैन (chairman) के रूप मेंं आईएएस अधिकारी (ias officer) प्रमोद अग्रवाल (pramod agrawal) की नियुक्ति की गई है। हालांकि वे कोल इंडिया के वर्तमान चेयरमैन अनिल कुमार झा के रिटायरमेंट के बाद जनवरी 2020 में पदभार ग्रहण करेंगे। झा 31 जनवरी 2020 को रिटायर हो रहे हैं।
प्रमोद 1991 बैच के मध्य प्रदेश कैडर केे आईएएस अधिकारी (ias officer) हैं और वर्तमान में मध्य प्रदेश के शहरी विकास और आवास विभाग में प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड ने मंगलवार को कोल इंडिया के चेयरमैन पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया।
कुल पांच अफसरों का इंरव्यू लिया गया। इनमें प्रमोद अग्रवाल के अलावा 1990 बैच के आईएएस (ias officer) ज्योति कलश, कोल इंडिया के तकनीकी निदेशक विनय दयाल, ईसीएल के सीएमडी पीएस मिश्रा और मेकॉन के सीएमडी अतुल भट्ट शामिल थे।