CM's Jandarshan : 'विष्णु' के दिखे कई रूप, बहनों की मुराद, दिव्यांगों की ताकत तो गरीबों के पैसों की मुराद किये पूरी

CM’s Jandarshan : ‘विष्णु’ के दिखे कई रूप, बहनों की मुराद, दिव्यांगों की ताकत तो गरीबों के पैसों की मुराद किये पूरी

CM's Jandarshan :

CM's Jandarshan :

दो बहनों ने मुख्यमंत्री साय को बांधी राखी तो तोहफे में उन्हें रक्षाबंधन के तोहफे में CM ने दी अनुकंपा नियुक्ति

रायपुर/नवप्रदेश। CM’s Jandarshan : सीएम विष्णुदेव साय के जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान विष्णदेव के कई रूप दिखे…जनदर्शन में आई दो बहनों की मुराद, दिव्यांगों की ताकत तो गरीबों के पैसों की मुराद पूरी करते दिखे। मुख्यमंत्री आवास परिसर में अलग- अलग रंग देखने को मिले। जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान तीन दिव्यांगों को बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान की। सीएम विष्णु देव साय से मिलने दो बहनें आईं। उन्होंने कहा कि, रक्षाबंधन से पहले जनदर्शन में आए हैं इसलिए पहले राखी बांधेंगी।

रिशी अग्रवाल और सिद्धका गोस्वामी बिलासपुर और बेमेतरा से मुख्यमंत्री के लिए राखी लेकर आई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री को राखी बांधी। रिशी ने बताया कि उनके पिता डॉ जे पी वर्मा शासकीय महाविद्यालय बिलासपुर में प्रोफेसर के पद पर थे। उनका निधन हो गया उन्हें अनुकंपा नियुक्ति उनकी शिक्षा के मुताबिक मिले तो अच्छा लगेगा और उन्होंने तृतीय श्रेणी के पद के लिए आग्रह किया।

CM बोले छत्तीसगढ़ की सभी बहनों का मुझ पर अगाध है स्नेह

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप राखी के पूर्व मेरे लिए राखी लेकर आई है और आपने मेरे हाथों में राखी बांध दिया। छत्तीसगढ़ की सभी बहनों का स्नेह मुझ पर है। रक्षाबंधन का तोहफा मैं आपको अनुकंपा नियुक्ति के रूप में जल्दी प्रेषित करूंगा।

हितग्राहियों को बांटे गए चेक

मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान श्रम विभाग की ओर से 6 हजार 205 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 11 करोड़ 41 लाख 25 हजार 500 रूपये की सहायता राशि के चेक प्रदाय किए गए। इसमें मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत दो हजार 606 हितग्राहियों को 05 करोड़ 21 लाख 20 हजार रूपये, मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत दो हजार 593 हितग्राहियों को 05 करोड़ 18 लाख 60 हजार रूपये तथा मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के तहत 827 हितग्राहियों को 15 लाख 66 हजार रूपये के चेक प्रदाय किए गए।

सीएम ने लोगों को बांटा तिरंगा

सीएम विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में आए लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित कर ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान की शुरूआत की। जनदर्शन में उपस्थित नागरिकों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराते हुए “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” का उद्घोष किया।

तीन दिव्यांगों को बांटी ट्राई साइकिल

जहां जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान तीन दिव्यांगों को बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदान की। इस अवसर पर दिव्यांग कोमल लहरे, सना परवीन, और ठगिया साहू ने सीएम श्री साय का आभार व्यक्त किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *