CM Will Go To Jaipur Tomorrow : CM जयपुर के शपथ समारोह में होंगे शामिल, फिर दिल्ली जाने के संकेत

CM Will Go To Jaipur Tomorrow : CM जयपुर के शपथ समारोह में होंगे शामिल, फिर दिल्ली जाने के संकेत

CM Will Go To Jaipur Tomorrow :

CM Will Go To Jaipur Tomorrow :

रायपुर/नवप्रदेश। CM Will Go To Jaipur Tomorrow : छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय सीएम विष्णुदेव साय एक दिन के प्रवास पर जयपुर जा रहे हैं। वे कल राजस्थान के मुख्य मंत्री भजनलाल शर्मा और दो उप मुख्य मंत्रियों के शपथ समारोह में शिरकत करेंगे।

फ़िलहाल CM श्री साय जयपुर से रायपुर लौटेंगे या दिल्ली जाएंगे। यह तय नहीं है। उनका अगला कार्यक्रम सम्भतयाः जयपुर में ही तय होगा। वैसे संकेत हैं कि वे दिल्ली जाकर अपने पूर्ण मंत्रिमंडल के गठन के लिए हाईकमान से चर्चा करेंगे।

इस बीच सीएम साय ने आज मंत्रालय में पदस्थ आला अफसरों के साथ परिचयात्मक बैठक कर विभागीय प्रभार की जानकारी ली। और फिर उन्होंने मुख्य सचिव अमिताभ जैन से एसीएस से विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार स्तर तक के सभी आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अफसरों के नाम, विभाग और फोन नंबर की सूची मांगी।

इसे देखते हुए समझा जा रहा है कि आने वाले एक,दो दिन में तबादले कर सकते हैं। पहले वे अपना सचिव नियुक्त कर सकते हैं । इसके लिए आईपीएस राहुल भगत, पी.दयानंद का नाम लिया जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *