CM Weighed With Fruits : नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में सीएम को तौला फलों से, किया कलेक्टर कार्यालय का उद्घाटन

CM Weighed With Fruits : नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में सीएम को तौला फलों से, किया कलेक्टर कार्यालय का उद्घाटन

CM Weighed With Fruits,

रायपुर। नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फल से तौला (CM Weighed With Fruits) गया।

उक्त दो मंजिला कार्यालय के  भूतल एवम् प्रथम तल में स्थित 18 विभिन्न कक्षों में 36 शाखाओं के कार्यालयीन काम काज संचालन हेतु बैठक व्यवस्था की गई है, इनमें भूतल पर जिला कलेक्टर कार्यालय एवम् सभागार सहित 2 न्यायालयीन कक्ष (CM Weighed With Fruits) है।

इसी तरह अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर एवम् वित्त शाखा, नजीर, खाद्य शाखा, भू आभिलेख शाखा, राजस्व अभिलेख शाखा, नजुल शाखा, स्थानीय निर्वाचन शाखा, सामान्य निर्वाचन शाखा, भू अर्जन शाखा, शिकायत शाखा, जन दर्शन शाखा आदि शाखाओं के कार्यालय शामिल (CM Weighed With Fruits) हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *