CM Vishnudev On Delhi Tour : केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से की मुलाकात और चर्चा
सीएम साय के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी रहे मौजूद
रायपुर/नई दिल्ली/नवप्रदेश। CM Vishnudev On Delhi Tour : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की है। उन्होंने राज्य के विषयों को लेकर खास चर्चा भी की। सीएम साय के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी केंद्रीय मंत्री के आवास में मौजूद थे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय का दिल्ली दौरे पर हैं। दिल्ली पहुंचते ही वे केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे। जहां उन्होंने राज्य के विषयों को लेकर उनसे चर्चा की। वहीं उनके साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा पर उनके आवास पर दिखाई दिए।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस महीने के अंत तक छत्तीसगढ़ दौरे पर आ सकते हैं। जहां वे नक्सल मोर्चे पर CRPF, BSF, ITBP समेत अन्य एजेंसियों की लेंगे बैठक लेंगे। बैठक में राज्य में नक्सलवाद ख़त्म करने को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार किया जायगा। जिसमें नक्सल विरोधी अभियान की रूप- रेखा समेत कई मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी।