CM Vishnu Deo Sai Housing Launch : मुख्यमंत्री ने हाउसिंग बोर्ड की 2,060 करोड़ की आवासीय परियोजनाओं का शुभारंभ
CM Vishnu Deo Sai Housing Launch
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai Housing Launch) ने रविवार को रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में हाउसिंग बोर्ड की 2,060 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजनाओं का शुभारंभ किया। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आवास मेले के मंच से शुरू की गई ये 55 परियोजनाएँ राज्य के 26 जिलों में क्रियान्वित होंगी, जिनके माध्यम से 12 हजार से अधिक किफायती और गुणवत्तापूर्ण मकान (Affordable Housing Chhattisgarh) बनाए जाएंगे। इस मौके पर हाउसिंग बोर्ड के एआई चैटबॉट और नए पोर्टल का भी लॉन्च किया गया, जिससे उपभोक्ताओं को सभी परियोजनाओं की जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक अनुज शर्मा, गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव, फिल्म विकास निगम की अध्यक्ष मोना सेन, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष जतीन साहू सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड की टीम वर्तमान में बहुत बेहतर कार्य कर रही है और राज्य के लोगों को किफायती घर उपलब्ध कराने के लिए नवाचार आधारित मॉडल (CG Housing Board Projects) पर आगे बढ़ रही है। सरकार ने हाउसिंग बोर्ड के 790 करोड़ रुपये के कर्ज का भार स्वयं उठाकर बोर्ड को कर्ज मुक्त कर दिया है, ताकि वह नई रणनीति के साथ तेज गति से कार्य कर सके।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले दो वर्षों में छत्तीसगढ़ में 26 लाख आवासों की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा पीएम जनमन योजना के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए 32 हजार तथा बस्तर क्षेत्र में आत्मसमर्पित नक्सलियों व नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए 15 हजार आवास स्वीकृत किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लाभार्थियों को आवास बुकिंग प्रमाण पत्र, चाबियाँ और फ्री होल्ड मकानों के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।
रमन सिंह ने हाउसिंग बोर्ड के कार्यों को सराहा
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह (State Housing Expo Raipur) ने हाउसिंग बोर्ड की वर्तमान टीम की सराहना करते हुए कहा कि आवास मेला शुरू होते ही सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग गया, इससे समझ आता है कि जनता की रुचि कितनी अधिक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री साय ने जरूरतमंद परिवारों के लिए बड़े स्तर पर आवास उपलब्ध कराने के लिए बजट में 14 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जो ऐतिहासिक कदम है।\
हाउसिंग बोर्ड तेजी से आगे बढ़ रहा : ओपी चौधरी
आवास मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल से हाउसिंग बोर्ड 790 करोड़ के कर्ज से मुक्त हुआ है। मात्र एक वर्ष में बोर्ड ने 672 करोड़ का बिजनेस किया है। लैंड डायवर्सन और फ्री होल्ड में दी गई छूट से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि अब हाउसिंग बोर्ड पूरी तरह उपभोक्ताओं की मांग के आधार पर नई आवासीय परियोजनाएँ शुरू करेगा, ताकि हर परिवार को सुविधाजनक और गुणवत्तापूर्ण आवास मिल सके।
