CM Soren : सरायकेला में CM सोरेन ने दी 1,068 करोड़ की सौगात

CM Soren : सरायकेला में CM सोरेन ने दी 1,068 करोड़ की सौगात

सरायकेला, नवप्रदेश। जिले में शनिवार को बिरसा मुंडा स्टेडियम में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिले वासियों को 1068 करोड़ की लागत की योजनाओं की बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है कि साहिबगंज में 100 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल निर्माण होगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 63,856 लाभुकों के कुल 92 करोड़ 60 लाख परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया. “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के आयोजन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन, सचिव विनय चौबे, विधायक सविता महतो मुख्य रूप से मौजूद रहे. 

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री समेत सम्मानित अतिथियों का स्थानीय कलाकारों द्वारा छाऊ नृत्य के माध्यम से स्वागत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई. इस मौके पर पारंपरिक पत्तों से बनी टोपियां मुख्यमंत्री और सम्मानित अतिथियों को भेंट किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 22 साल राज्य गठन के बाद यह पहला मौका है, जब इन 2 सालों में सरकार सीधे आम जनों तक पहुंच रही है. सरकार के प्रयास से अफसरों में बैठने वाले अधिकारी आज खेत और जंगलों में पहुंचकर लोगों की बात सुन रहे हैं और कल्याणकारी योजनाओं से भी जोड़ रहे हैं. 

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि 20 सालों तक राज्य में शासन करने वाले लोगों ने विधवा, वृद्धा, विकलांग लोगों के हक को मारा. इनके शासनकाल में भ्रष्टाचार इतना चरम पर था कि जिला से लेकर ब्लॉक स्तर तक दलाली प्रथा हावी थी. लोगों को योजनाओं का लाभ तक नहीं मिल पा रहा था. दलालों के माध्यम से 1 हजार पेंशन पाने लोगों को 5 हज़ार तक रिश्वत देने पड़ रहे थे, लेकिन आने वाले समय में यही वृद्ध, बुजुर्ग, विधवा और विकलांग इन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे. साथ ही कहा कि इनकी सरकार ने कानून बनाते हुए 60 वर्ष तक के बुजुर्गों को एक हज़ार प्रति माह पेंशन देने का काम किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सावित्री फुले योजना से आज बालिकाओं को उड़ने के लिए पंख सरकार लगा रही हैं. 

शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर छात्राओं को विदेशों तक शिक्षा ग्रहण कराने की व्यवस्था की जा चुकी है. मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सेठ-साहूकारों की पार्टी में आदिवासी मूलवासी लोग गरीब और बंधुआ मजदूर बनकर काम कर रहे थे, लेकिन आज युवाओं के पास रोजगार है. आज युवा सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर बोलेरो स्कॉर्पियो की गाड़ियों को खरीद कर खुद मालिक बन सकते हैं. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में जिक्र करते हुए कहा कि कोल्हान और संथाल वीरों की धरती है. आज गुरु जी के प्रयास से झारखंड को अलग राज्य का दर्जा मिला, लेकिन 20 सालों तक वैसे लोग इसकी बागडोर संभाले रखें, जिनका उद्देश्य केवल लूट खसोट था. 

सरकार आपके द्वार पहले चरण में जहां 46 दिन में 29 लाख आवेदन आए थे. वहीं इस बार महज 22 दिनों में 46 लाख से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो दर्शाता है कि 20 सालों में राज्य के लोगों को किस प्रकार से शोषित और वंचित रखा गया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का समापन भले ही 14 नवंबर को हो रहा है, लेकिन सभी योजनाएं निरंतर चलती रहेंगी और लोग इन योजनाओं का लाभ उठाते रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि 75% स्थानीय लोगों को रोजगार में आरक्षण दिए जाने कानून को आगे बढ़ाते हुए जल्द ही राज्य भर में शिविर लगाकर नियुक्तियां की जाएगी. इन्होंने कहा कि गांवों को सशक्त और आर्थिक मजबूत बनाना होगा जिससे राज्य और देश भी मजबूत बनेगा.

योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आयोजित कार्यक्रम के दौरान 1068 करोड़ के विकास योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन किया. जिसके बाद विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े लाभुकों के बीच परिसंपत्ति बांटी गई. कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने हंस वाहन एंबुलेंस योजना का विधिवत उद्घाटन किया.

मंत्रियों ने भी भाजपा पर खूब साधा निशाना
सरायकेला में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने संबोधन में विपक्षी पार्टी भाजपा को ललकारते हुए कहा कि भाजपा के नेता लगातार साजिश कर सरकार गिराने की मंशा पाले रखे हैं, लेकिन सरकार उनके मंसूबों पर पानी फेर रही है. बन्ना गुप्ता ने कहा है कि अगर भाजपा के लोगों में हिम्मत है तो वे सरकार गिरा कर देखें. इस मौके पर स्थानीय विधायक और आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने भी विपक्षी दल भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जिसे गांव के जंगल में बसने वाले लोगों से कोई सरोकार नहीं हुए.

आज जबरन सत्ता की होड़ में है, लेकिन इनके इरादे कभी कामयाब नहीं होंगे. श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता अपने संबोधन में कहा कि महागठबंधन सरकार के प्रयास से जेपीएससी के माध्यम से 52 गरीब घर के बच्चे आज सीओ, बीडीओ बन रहे हैं. इन्होंने कहा कि हाई स्कूल में 17,572 शिक्षकों की बहाली की गई है. इसके अलावा श्रम विभाग मजदूरों के लिए जॉब कार्ड जैसे महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है, जिससे ना सिर्फ मजदूर बल्कि उनके आश्रितों को भी इसका लाभ मिल रहा है.

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed