CM Sonakhan Live : शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर CM भूपेश पहुंचे सोनाखान, दी करोड़ों की सौगात… |

CM Sonakhan Live : शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर CM भूपेश पहुंचे सोनाखान, दी करोड़ों की सौगात…

CM Sonakhan Live: On the martyrdom day of Shaheed Veer Narayan Singh, Sonakhan reached CM Bhupeshf, gave a gift of crores…

CM Sonakhan Live

रायपुर/नवप्रदेश। CM Sonakhan Live : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने सोनाखान पहुंचे। इस अवसर पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम और उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी शामिल हुए।

कार्यक्रम में CM भूपेश ने आदिवासी क्षेत्रों में विकास के लिए करोड़ों रुपये की सौगात दी। मुख्यमंत्री इस मौके (CM Sonakhan Live) पर स्मारक स्थल सोनाखान में 29 लाख 51 हजार रुपए की लागत से स्थापित शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही 16 करोड़ एक लाख रुपए की लागत से निर्मित एकलव्य छात्रावास एवं जोंक नदी में 9 करोड़ 60 लाख 62 हजार रुपए की लागत से बंगलापाली से महाराजी मार्ग पर बने पुल का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री इस अवसर (CM Sonakhan Live) पर कुर्रूपाठ में सीढ़ी निर्माण कार्य के प्रथम चरण का भूमिपूजन, पांच गांवों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र का वितरण करने के साथ ही शहीदों के परिजनों का सम्मान एवं मासिक पेंशन स्वीकृति का आदेश पत्र भी प्रदान किया।

देखिये CM Sonakhan Live

https://www.facebook.com/ChhattisgarhCMO/videos/388637986281683/?extid=NS-UNK-UNK-UNK-IOS_GK0T-GK1C

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *