CM Shoulder To Martyred Soldiers : सीएम ने शहीद जवानों की अर्थी को दिया कंधा, बीजेपी प्रदेश प्रभारी से भी मिले

CM Shoulder To Martyred Soldiers : सीएम ने शहीद जवानों की अर्थी को दिया कंधा, बीजेपी प्रदेश प्रभारी से भी मिले

रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा पहुंचकर अरनपुर  घटना में शहादत देने वाले शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा (CM Shoulder To Martyred Soldiers) दिया। उन्होंने शहीद जवानों के परिजनों को भी ढांढस बंधाया।

वहीं, बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दंतेवाड़ा पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिजनों के साथ जवानों को शहादत को नमन किया। ओम माथुर ने शहीद के परिजनों से भी मुलाकात की। ओम माथुर ने सीएम भूपेश बघेल से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेता आपस में चर्चा करते दिखे।

यह पहला सार्वजनिक अवसर था जब भाजपा प्रदेश प्रभारी की छत्तीसगढ़ के सीएम से मुलाकात (CM Shoulder To Martyred Soldiers) हुई। बता दें कि नक्सली हमले की जानकारी मिलने के बाद ओम माथुर ने अपनी सभी प्रोग्राम कैंसिल कर दिए थे। ओम माथुर के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप भी मौजूद थे।

शहादत नहीं जाएगी बेकार : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि नक्सलियों को ज्यादा नुकसान होगा यह घटना नक्सलियों की हताशा को बता रही है। उन्होंने कहा कि अब नक्सलवाद समाप्ति की तरफ (CM Shoulder To Martyred Soldiers) है।

You may have missed