CM Shivraj Singh Chauhan : कारगिल वीर सपूतों की गौरव गाथा भावी पीढ़ियों को सर्वदा गौरवान्वित करती रहेगी : सीएम शिवराज सिंह चौहान
भोपाल, नवप्रदेश। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कारगिल के अमर शहीदों की वीरता, अदम्य साहस और शौर्य को प्रदेश और देश सदा याद (CM Shivraj Singh Chauhan) रखेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कारगिल विजय दिवस पर भोपाल के शौर्य स्मारक पहुँच कर कारगिल के शहीदों के प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शौर्य स्मारक स्तंभ स्थित अनंत ज्योति के सम्मुख पुष्प-चक्र अर्पित किया। उन्होंने शौर्य स्मारक स्थित भारत माता की प्रतिमा को नमन किया। भोपाल की नव-निर्वाचित महापौर श्रीमती मालती राय सहित सेना और पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित (CM Shivraj Singh Chauhan थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भारत ने कारगिल में विजय प्राप्त की, पाकिस्तान के अनेक सैनिक मारे गए और हमारे भी 527 जवान शहीद (CM Shivraj Singh Chauhan) हुए। कारगिल विजय हमारे देश के रणबाँकुरों के शौर्य, साहस, पराक्रम और बलिदान का ही प्रतिफल है। देश के गौरव और सम्मान की रक्षा के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले वीर सपूतों के चरणों में ऋणी राष्ट्र कोटिश: प्रणाम करता है।
माँ भारती के वीर सपूतों की गौरव गाथा भावी पीढ़ियों को सर्वदा गौरवान्वित करती रहेगी। हमारी सेना ने ऊँची और दुर्गम पहाड़ियों पर बैठे दुश्मनों से हुए युद्ध में जिस वीरता का परिचय दिया वह विश्व इतिहास में अद्भुत है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कारगिल विजय दिवस पर तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी स्मरण किया।