CM Shivraj Singh : सीएम शिवराज बिफरे जनपद पंचायत के सीईओ पर, मंच से ही कर दिया सस्पेंड
भोपाल, नवप्रदेश। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में तीखे तेवर दिखाए। गुरुवार, 1 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही सेंधवा जनपद पंचायत के सीईओ राजेन्द्र दीक्षित को निलंबित कर दिया है।
इसके पीछे की वजह पीएम आवास योजना में लापरवाही बरतना बताई जा रही है। इस मामले में एक्शन लेते हुए सीएम शिवराज ने अन्य जिम्मेदारों को भी चेताया है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, बड़वानी जिले के ग्राम चाचरिया में गुरुवार को पेसा एक्ट जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए थे।
आदिवासी क्षेत्र में आदिवासियों को रिझाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान आदिवासी वेशभूषा में नजर आए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंच से ही लोगों को पेसा एक्ट के संबंध में जानकारी दी। सीएम चौहान ने कहा कि पेसा एक्ट शहरों में लागू नहीं होगा। प्रदेश के 79 ब्लॉक में पेसा एक्ट लागू किया जाएगा।
सीएम शिवराज ने कहा कि इस एक्ट के लागू होने के बाद हमारे जो भी जनजातीय भाई-बहन विकास की दौड़ में पीछे रह गए हैं, वह पेसा एक्ट से मजबूत होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जंगल और जमीन पर सबका अधिकार होना चाहिए।
पेसा एक्ट के नियमों के अनुसार, अब पटवारी और वन विभाग के बीट गार्ड को गांव की जमीन का नक्शा, खसरा, बी-1 नकल ग्राम सभा में दिखाना होगा, ताकि जमीन के रिकॉर्ड में कोई गड़बड़ी न हो सके।