CM Shivraj Singh : दवाड़ा दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख, मुआवजा देने की घोषणा

CM Shivraj Singh : दवाड़ा दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख, मुआवजा देने की घोषणा

छिंदवाड़ा, नवप्रदेश। नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम चंदनगांव में सतीजा पेट्रोल पम्प के पास शनिवार रात हुई दुर्घटना में पीड़ित परिवारों को प्रदेश सरकार ने मुआवजा देने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों काे दो-दो लाख और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये देने की घोषणा की है। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई थी, जबकि अन्य तीन घायल हुए हैं.

रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि छिंदवाड़ा में अनियंत्रित ट्रक से हुई सड़क दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के खत्म होने का दुखद समाचार मिला।

ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को इस गहन को दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है।

सभी घायल शीघ्र स्वस्थ हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है। मृतकों के परिवारजनों को दो-दो लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। दुःख की इस घड़ी में परिवार स्वयं को अकेला न समझे, हम सब शोकाकुल परिवार के साथ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed