CM Sakti Road Show : तस्वीरों में देखें सीएम भूपेश बघेल का भव्य स्वागत

CM Sakti Road Show : तस्वीरों में देखें सीएम भूपेश बघेल का भव्य स्वागत

CM Sakti Road Show: See the grand welcome of CM Bhupesh Baghel in pictures

CM Sakti Road Show

सक्ती/नवप्रदेश। CM Sakti Road Show : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत नवगठित सक्ती जिले के ग्राम पंचायत सकरेली में बड़ादेव स्थापना महापूजन कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे। आदिवासी (गोंड) समाज के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

बड़ादेव स्थापना महापूजन कार्यक्रम स्थल पर सेवा समिति फडापेन ठाना (झिरीया) द्वारा सामूहिक रूप से मनमोहक रेलापाटा नृत्य करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया गया। रेलापाटा नृत्य आदिवासी समाज द्वारा नवाखाई पर्व  के अवसर पर विशेष रूप से किया जाता है। इस नृत्य में गढवा बाजा, ढोल, तुरही, मंजीरा, झांझ बेंजो, निसान, ताशा, डफरा आदि वाद्य यंत्रों का प्रयोग कर समाज के लोगों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी जाती है।

नगर पालिका क्षेत्र की विभिन्न चौक चौराहों में मारवाड़ी युवा मंच, यादव समाज, अधिवक्ता संघ, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय, कन्नौजिया कुर्मी समाज, चंद्रनाहु चंद्रा समाज, जिला उद्योग संघ जिला सब्जी व्यापारी संघ, नगर पालिका व्यापारी संघ, शिक्षक संगठन सहित विभिन्न संगठनों द्वारा बहुत ही उत्साह पूर्वक (CM Sakti Road Show) स्वागत किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का नगर पालिका क्षेत्र सक्ती में भव्य स्वागत,
कचहरी चौक और सब्जी बाजार चौक में मुख्यमंत्री जी का अभूतपूर्व स्वागत
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का नगर पालिका क्षेत्र सक्ती में भव्य स्वागत,
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का नगर पालिका क्षेत्र सक्ती में भव्य स्वागत,
नगर पालिका क्षेत्र की विभिन्न चौक चौराहों में
 बहुत ही उत्साह पूर्वक स्वागत किया जा रहा है
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का नगर पालिका क्षेत्र सक्ती में भव्य स्वागत,
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का नगर पालिका क्षेत्र सक्ती में भव्य स्वागत,
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का नगर पालिका क्षेत्र सक्ती में भव्य स्वागत,
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का नगर पालिका क्षेत्र सक्ती में भव्य स्वागत,
नवगठित जिला सक्ती का शुभारंभ  अवसर पर रोड शो
नवगठित जिला सक्ती का शुभारंभ  अवसर पर रोड शो
नवगठित जिला सक्ती का शुभारंभ  अवसर पर रोड शो

नवगठित जिला सक्ती का शुभारंभ  अवसर पर रोड शो

राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं
आधारित चलित झांकी भी साथ चल रही है।
आधारित चलित झांकी भी साथ चल रही है।

 स्वच्छ भारत मिशन आदि की चलित आकर्षक झांकियां द्वारा प्रदर्शित की जा रही है।
मुख्यमंत्री के रोड शो काफिला के साथ राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों पर आधारित चलित झांकी भी साथ चल रही है। इसमें जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मत्स्य बीज संचयन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम, गोधन न्याय योजना, समन्वित कृषि प्रक्षेत्र,  स्वच्छ भारत मिशन आदि की चलित आकर्षक झांकियां द्वारा प्रदर्शित की (CM Sakti Road Show) जा रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *