Breaking... CM बोले- कोरोना प्रोटोकॉल के साथ कराएं परीक्षा, प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों पर कोई रोक नहीं

Breaking… CM बोले- कोरोना प्रोटोकॉल के साथ कराएं परीक्षा, प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों पर कोई रोक नहीं

CM said - get the exam done with corona protocol, there is no restriction on economic activities in the state

Corona Protocol

Corona Protocol : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को बुलाई एक अहम बैठक

रायपुर/नवप्रदेश। Corona Protocol : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोविड की तीसरी लहर के लिए भारत सरकार से प्रोटोकॉल जारी करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा कराने और सेंटरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों पर किसी तरह की रोक नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से डरने की नहीं, सतर्क रहने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने जनता से कोविड प्रोटोकॉल नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बुधवार को एक अहम बैठक बुलाई गई। इस दौरान मुख्य सचिव समेत तमाम प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 1059 पॉजिटिव

मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 35 हजार 705 नमूनों की जांच हुई। इस बीच 1059 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सबसे ज्यादा 343 केस रायपुर जिले में ही सामने आए हैं। बिलासपुर में 159, रायगढ़ में 141, दुर्ग में 89 मरीज मिले हैं। कोरिया जिले में 60 लोग पॉजिटिव आए हैं। इनमें से दो स्कूलों के 55 बच्चे और 3 शिक्षक भी हैं।

इस महीने पहली बार तीन मरीजों की मौत

मंगलवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona Protocol) के 3 मरीजों की मौत हो गई। इनमें से 2 मौतें तो बिलासपुर में ही हुई है। एक मौत रायगढ़ में हुई है। इसमें दो मौतों की एकमात्र वजह कोरोना संक्रमण ही था। मरने वालों में से केवल एक मरीज को कोरोना के अलावा दूसरी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी थीं। इन तीन मौतों को मिलाकर प्रदेश भर में अब तक 13 हजार 604 लोगों की जान इस महामारी की वजह से जा चुकी है।

बड़ी संख्या में डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में

महामारी की इस लहर की चपेट में बड़ी संख्या में डॉक्टर भी हो रहे हैं। रायपुर मेडिकल कॉलेज के पीजी हॉस्टल से कई डॉक्टर इसकी चपेट में आए हैं। गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज के एक डॉक्टर भी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के 14 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रायपुर एम्स में दूसरी बीमारियों के इलाज के लिए आए कई मरीज पॉजिटिव भी मिले हैं।

एक दिन में दोगुने हुए केस

मंगलवार को मिले 1059 कोरोना मरीजों की वजह से प्रदेश में एक्टिव केस (Corona Protocol) की संख्या बढ़कर 2977 हो गई है। एक दिन पहले ही प्रदेश में केवल 1942 सक्रिय मरीज थे। यह संख्या लगभग दुगुनी है। इस समय से अधिक 847 एक्टिव केस रायपुर में ही हैं। बिलासपुर में 519 और रायगढ़ में 494 मरीजों का इलाज चल रहा है। इस समय केवल कोण्डागांव और नारायणपुर जिले ही संक्रमण के प्रभाव से अछूते बच गए हैं। बेमतरा में भी मंगलवार को कोई नया मरीज नहीं मिला।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *