CM Sai Will Go To Varanasi : PM मोदी की नामांकन रैली में शामिल होंगे CM विष्णुदेव

CM Sai Will Go To Varanasi : PM मोदी की नामांकन रैली में शामिल होंगे CM विष्णुदेव

CM Sai Will Go To Varanasi :

CM Sai Will Go To Varanasi :

पीएम की नामांकन रैली में देश के सभी बीजेपी और एनडीए शामिल राज्‍यों के सीएम के शामिल होने की संभावना

रायपुर/नवप्रदेश। CM Sai Will Go To Varanasi : मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय कल (14 मई) को वाराणसी जाएंगे। कहल वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन दाखिल करेंगे। पीएम की नामांकन रैली में देश के सभी बीजेपी और एनडीए शामिल राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना है।

जानकारी मुताबिक छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय कल उत्‍तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। मुख्‍यमंत्री वाराणसी जा रहे हैं, जहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नामांकन रैली में शामिल होंगे। पीएम मोदी कल तीसरी बार वाराणसी सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले वे 2014 और 2019 में वहां से चुनाव जीत चुके हैं। मोदी की नामांकन रैली में देश के सभी बीजेपी और एनडीए शासित राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। उससे पहले आज शाम मोदी वाराणसी में रोड शो कर रहे हैं।

अब तक 14 ने दाखिल किया नामांकन

वाराणसी सीट से अब तक 14 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें कांग्रेस के अजय और बसपा के अतहर जमाल लारी लारी शामिल हैं। वहीं, इसी सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके कमेडियन श्‍याम रंगीला ने आरोप लगाया है कि उन्‍हें नामांकन से रोका जा रहा है।

सोशल मीडिया में किए एक पोस्‍ट में श्‍याम ने कहा है कि आज लोकतंत्र का गला घुटते अपनी आंखों से देखा है, मैं नेता नहीं कॉमेडियन हूं, फिर भी नामांकन दाखिल करने निकला, सोचा जो होगा देखा जाएगा, लेकिन ये जो हो रहा है ना तो सोचा था ना देखा जा रहा। प्रस्तावक भी थे, फॉर्म भी भरा हुआ था, बस कोई लेने को तैयार नहीं था, कल फिर कोशिश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *