CM Sai Said On The Arrest Of MLA Devendra : कहा- देवेंद्र की गिरफ़्तारी पुलिस कार्रवाई, कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं
CM विष्णुदेव ने कसा तंज, कहा- विधायक देवेंद्र यादव छोटा-मोटा आदमी नहीं है और पुलिस ने सोच समझकर कार्रवाई की है
रायपुर/नवप्रदेश। CM Sai Said On The Arrest Of MLA Devendra : विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ़्तारी को लेकर सीएम साय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि, पुलिस ने सोच समझकर कार्रवाई की है। विपक्ष ने सरकार पर तीखे हमले शुरू कर दिए हैं। इस गिरफ्तारी को कांग्रेस नेताओं को फंसाने की साजिश करार दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पलटवार करते हुए कहा कि देवेंद्र की गिरफ़्तारी पुलिस कार्रवाई है कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं है। पुलिस ने सोच समझकर कार्रवाई की है।विधायक देवेंद्र यादव छोटा-मोटा आदमी नहीं है।
मुख्यमंत्री श्री साय के कहने का साफ मतलब था कि बलौदाबाजार हिंसा में उनकी भी परोक्ष या अपरोक्ष रूप से भूमिका के संदेह में ही पुलिस उनका बयान छह रही थी। एक या दो नहीं तीन बार विधायक देवेंद्र यादव को तालाब किया गया था। लेकिन उपस्थित होने और पुलिस पूछताछ में उन्होंने सहयोग नहीं किया और बयान देने के बजाय कोर्ट से लेकर पार्टीगत सियासत करते रहे।
बता दें कि कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के घर पर भी पुलिस ने नोटिस चस्पा करके ताकीद दी थी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में बलौदाबाजार कांड सनसनीखेज घटना के तौर पर दर्ज हो गया है। शासन के दस्तावेज, कलेक्टर-एसपी दफ्तर को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था। इस हिंसा में शासन को करोड़ों का नुकसान भी हुआ था।