CM Sai Lashed Out At Congress : बोले- झूठी कांग्रेस को सबक सिखाना है, मोदी करोड़ों देश वासियों के नायक
रायपुर/अंबिकापुर/नवप्रदेश। CM Sai Lashed Out At Congress : साय ने कहा कि झूठी कांग्रेस को विधानसभा चुनाव की तरह ही सबक सिखाना है। लोकसभा चुनाव में इनका सूपड़ा साफ करना है। सीएम साय सभा को संबोधित करते हुए बोले- सरगुजा ने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है और आगे भी करेंगे। सीएम साय बोले- मोदी करोड़ों देश वासियों के नायक हैं।
उन्होंने कहा है कि मोदी जी की गारंटी पर विश्वास कर सरगुजा संभाग की सभी 14 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को जीत मिली। 4 महीने में ही 12 लाख किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया। धान के अंतर की राशि दी। महतारी वंदन योजना और रामलला तीर्थ दर्शन योजना चल रही है। जनसभा मंच में सीएम साय ने अंग वस्त्र पहनाकर पीएम का स्वागत किया। मंत्री रामविचार नेताम ने तीर कमान से पीएम मोदी का स्वागत किया।
सभा को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि पीएम मोदी करोड़ों देश वासियों के नायक हैं। उन्होंने देश दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आदिवासी की बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया है। ऐसे प्रधानमंत्री ने आदिवासियों के लिए पीएम जन मन योजना लागू की है। इससे पिछड़े आदिवासियों तक सरकारी सुविधा पहुंच रही है।
सभास्थल पर काले कपड़े, पानी की बोतल भी प्रतिबंधित
कार्यक्रम स्थल में आमसभा और हेलिपैड के आसपास कई सामानों को लेकर जाना प्रतिबंधित किया गया है। इनमें गुटखा तंबाकू, नशीले पदार्थ, माचिस लाइटर और अन्य ज्वलनशील पदार्थ, रिमोट वाली चाबी, हैवी लॉकेट, काला कपड़ा, पानी बोतल, पानी पाउच, किसी भी प्रकार का अस्त्र शस्त्र और सिक्का शामिल है।