CM Rural Bus Scheme : मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का दूसरा चरण शुरू, 180 नए गांव जुड़े बस सुविधा से
CM Rural Bus Scheme
मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना (CM Rural Bus Scheme) का दूसरा चरण आज औपचारिक रूप से शुरू हो गया, जिसके साथ ही छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा अंचल के 180 नए गांव अब बस सुविधा से जुड़ गए हैं।
यह योजना सुदूर वनांचलों में आधुनिक सार्वजनिक परिवहन पहुंचाने की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित हो रही है। राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वर्चुअली बसों को हरी झंडी दिखाते हुए द्वितीय चरण की शुरुआत की।
दूसरे चरण (CM Rural Bus Scheme) में बस्तर और सरगुजा संभाग के 10 जिलों के 23 प्रमुख मार्गों पर 24 नई बसों का संचालन प्रारंभ हुआ है। इससे ग्रामीणों को प्रतिदिन स्वास्थ्य, शिक्षा, बाजार और प्रशासनिक कार्यों के लिए अधिक सुरक्षित और सुगम यातायात उपलब्ध हो सकेगा।
मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के प्रथम चरण का लाभ लेकर कई ग्रामीण उसी बस में सवार होकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे, जिससे इस योजना के सकारात्मक प्रभाव का सीधा अनुभव सामने आया।
सुकमा–दोरनापाल–कोंटा मार्ग से आए ग्रामीणों ने बताया कि वे लगभग 110 किलोमीटर की यात्रा बस के माध्यम से करके कार्यक्रम में पहुंचे, जबकि पूर्व में यह यात्रा कठिन और समय लेने वाली मानी जाती थी। अब जिला और ब्लॉक मुख्यालयों तक पहुंचना काफी आसान हो गया है। यह बदलाव मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के कारण संभव हुआ है जिसने दूरस्थ इलाकों में यातायात सुविधा को पूरी तरह बदल दिया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सरकार का संकल्प स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ का कोई भी गांव विकास की मुख्यधारा से अलग नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना सिर्फ परिवहन सुविधा नहीं बढ़ा रही,
बल्कि ग्रामीणों को शहरों और सरकारी सेवाओं से जोड़ते हुए जीवन स्तर सुधारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि यह योजना समयबद्ध, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध कराते हुए ग्रामीणों के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है।
मुख्यमंत्री (CM Rural Bus Scheme) ने 180 नए गांवों के ग्रामीणों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेहतर बस सेवाएँ उनके लिए शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और बाजार तक आसान पहुंच का नया अवसर बनेंगी। उनके अनुसार यह विस्तार ग्रामीण जीवन को पहले से अधिक सरल, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाएगा।
परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि जिन दुर्गम और वनांचलों तक कभी बस पहुंचना मुश्किल माना जाता था, वहां भी अब नियमित बस सेवाएँ शुरू हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर और सरगुजा क्षेत्र के जनजातीय निवासियों के लिए यह योजना वरदान से कम नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले महीनों में योजना का और विस्तार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक गांव इसमें शामिल हो सकें।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का प्रथम चरण 04 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा प्रारंभ किया गया था। उस चरण में 250 गांव बस सुविधा से जुड़े थे। अब द्वितीय चरण के साथ 180 और गांव जुड़ने से यह संख्या बढ़कर 430 हो गई है,
जिससे यह योजना राज्य में ग्रामीण परिवहन के लिए एक व्यापक नेटवर्क बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्रिमंडल के सदस्य, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, परिवहन विभाग के सचिव एस. प्रकाश सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
