CM Review : बोले- पहले के सुकमा और वर्तमान सुकमा में आया है काफी बदलाव |

CM Review : बोले- पहले के सुकमा और वर्तमान सुकमा में आया है काफी बदलाव

CM Review: Said - There has been a lot of change in the earlier Sukma and the present Sukma

CM Review

रायपुर/नवप्रदेश। CM Review : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले में अधिकारियों के साथ जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले के सुकमा और अब के सुकमा में बहुत परिवर्तन हुआ है, अब तो सिलगेर तक बस जाने लगी है। बंद स्कूलों को पुनः खोले हैं, राशन दुकान के संचालन से योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

सीएम ने कहा कि यहाँ लघु वनोपज की ख़रीदी से और कृषि के प्रति लोंगो का रुझान बढ़ा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सुकमा में लोंगो की आय में वृद्धि करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश अफसरों को दिए है। जिले के युवाओं का लिस्टिंग कर स्वरोजगार के प्रेरित करने के लिए भी सीएम ने कहा है।

उन्होंने अधिकारीयों से समीक्षा (CM Review) के दौरान कहा कि युवकों को काम में इंगेज करें। भूपेश ने अधिकारीयों से कहा कि विश्वास, विकास और सुरक्षा पर कार्य किया जाना है। साथ ही उन्होंने जिले में फलदार वृक्ष लगाने, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए भी निर्देशित किया है, ताकि यहाँ के लोगों को आर्थिक रूप सहायता मिल सके।

-पहले के सुकमा और अब के सुकमा में बहुत परिवर्तन हुआ है अब तो सिलगेर तक बस जाने लगी है

सुकमा जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा

-पहले के सुकमा और अब के सुकमा में बहुत परिवर्तन हुआ है अब तो सिलगेर तक बस जाने लगी है
-बंद स्कूलों को पुनः खोले हैं, राशन दुकान के संचालन से योजनाओं का लाभ मिल रहा है
-लघु वनोपज की ख़रीदी से और कृषि के प्रति लोंगो का रुझान बढ़ा है
-सुकमा में लोंगो की आय में वृद्धि करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए
-जिले के युवाओं का लिस्टिंग कर स्वरोजगार के प्रेरित करें युवकों को काम में इंगेज करें।
– विश्वास, विकास और सुरक्षा पर (CM Review) कार्य किया जाना है।
– जिले में फलदार वृक्ष लगाने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करे ताकि यहाँ के लोगों को आर्थिक रूप सहायता मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *