CM ने सतपुड़ा वन्य जीव फाउण्डेशन के वन्य जीवों पर आधारित वार्षिक कैलेण्डर का किया विमोचन

CM ने सतपुड़ा वन्य जीव फाउण्डेशन के वन्य जीवों पर आधारित वार्षिक कैलेण्डर का किया विमोचन

CM released annual calendar, based on wildlife, of Satpura Wildlife Foundation,

Satpura Wildlife Foundation

रायपुर। Satpura Wildlife Foundation: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गत दिवस सतपुड़ा वन्य जीव फाउण्डेशन द्वारा जारी किए गए वन्य जीवों पर आधारित वार्षिक कैलेण्डर 2021 का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित इस कार्यक्रम में सतपुड़ा वन्य जीव फाउण्डेशन (Satpura Wildlife Foundation) के अध्यक्ष श्री संदीप पौराणिक उपस्थित थे। श्री पौराणिक ने मुख्यमंत्री को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

इस वार्षिक कैलेण्डर (Satpura Wildlife Foundation) में राष्ट्रीय पशु बाघ, राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना, बाईसन, काला तेंदुआ, राष्ट्रीय पक्षी मोर, बारासिंघा सहित अन्य वन्य प्राणियों के मनमोहक छायाचित्र शामिल किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed