CM Praised : घायल आरक्षक से दूरभाष पर की बात, बहादुरी की सराहना की |

CM Praised : घायल आरक्षक से दूरभाष पर की बात, बहादुरी की सराहना की

CM Praised: Talked to the injured constable over the phone, appreciated the bravery

CM Praised

रायपुर/नवप्रदेश। CM Praised : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना के अंतर्गत निगरानीशुदा बदमाशों की धर-पकड़ के दौरान घायल हुए आरक्षक कुलदीप नेताम से दूरभाष पर चर्चा कर उनका कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री ने आरक्षक श्री नेताम को साहस के साथ बदमाशों का मुकाबला करने के लिए उनकी बहादुरी की प्रशंसा की और उनका हौसला बढ़ाया।

गौरतलब है कि आज रायपुर के गोलबाजार इलाके में निगरानीशुदा दो बदमाशों ने धर-पकड़ के दौरान आरक्षक श्री नेताम (CM Praised) को चाकू मारकर घायल कर दिया था। घायल होने के बावजूद आरक्षक श्री नेताम ने बहादुरी और कर्तव्य परायणता का परिचय देते हुए दोनों बदमाशों को अकेले दबोचकर थाना लाया गया। गोलबाजार थाना में इन दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

आरक्षक कुलदीप नेताम द्वारा घायल होने के बावजूद भी आरोपी को पकड़कर थाने ले जाना कर्तव्य परायणता एवं निष्ठापूर्वक कार्य को दर्शाता है। उक्त साहसिक कार्य हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा आरक्षक कुलदीप नेताम को दो हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। एसएसपी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान इसी तरह से चलता रहेगा।

CM Praised: Talked to the injured constable over the phone, appreciated the bravery

आपको बताते चले कि बीते कत रायपुर के शास्त्री (CM Praised) बाजार इलाके में सुबह एक बड़ी घटना घटी। जिसमें इलाके के ही दो बदमाशों ने आम जनता को धमकाते-चमकाते रूपए सहित कीमती सामान लूटने का प्रयास कर रहा था।

इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची आरक्षक कुलदीप नेताम को बदमाशों पीयूष बघेल और आकाश नायक ने बुरी तरह घायल कर दिया था।

इस दौरान पहले से ही घायल सब्जी विक्रेता रामदास कुशवाहा को भी आरक्षक (CM Praised) ने अस्पताल पहुंचाया और खुद भी अस्तपाल गया और ईलाज किया था।

आरक्षक को चाकू मारने वाले गिरफ्तार निगरानी बदमाश पीयूष बघेल और आकाश नायक अब पुलिस की हिरासत में हैं। पीयूष बघेल नाबालिकता में 302 में जेल जा चुका है। एक महीने पहले ही वह जेल से छूटा है। आकाश नायक के खिलाफ 307 में सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *