CM New Ride : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले में शामिल हुई नई फार्च्यूनर, नंबर भी है बेहद ही खास, देखें चमचमाती गाडियां…

CM New Ride : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले में शामिल हुई नई फार्च्यूनर, नंबर भी है बेहद ही खास, देखें चमचमाती गाडियां…

रायपुर, 3 फरवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले में अत्याधुनिक सुरक्षा मानकों से लैस काले रंग के नए टोयोटा फॉर्च्यूनर वाहन शामिल किए गए हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने आज सवेरे यहां अपने निवास परिसर में अपने काफिले में शामिल हो रहे इन नए वाहनों की मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना (CM New Ride) की।

मुख्यमंत्री इसके बाद नए वाहनों के काफिले में पुलिस लाइन रायपुर हेलीपेड के लिए रवाना हुए। जहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए रवाना (CM New Ride)  हुए।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के काफिले की पुरानी गाड़ियां करीब पांच साल चल चुकी हैं। सुरक्षा कारणों से इन गाड़ियों को बदला गया है। पुरानी गाड़ियां एक लाख 30 हजार किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी (CM New Ride) हैं।

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के काफिले में शामिल हुई गाड़ी,नंबर भी काफी ख़ास है

कार का आरटीओ नंबर CG02BB0023

इस नंबर का अर्थ समझते हैं

सीजी 02 छत्तीसगढ़ का शासकीय नंबर है

बीबी मतलब भूपेश बघेल

0023 मतलब सत्ता में 2023 में फिर से वापसी

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *